टेक्सास के सांसदों ने गर्भपात पर प्रतिबंध से संबंधित विधेयक को स्वीकृति दी

By भाषा | Updated: May 14, 2021 09:53 IST2021-05-14T09:53:48+5:302021-05-14T09:53:48+5:30

Texas lawmakers approve bill related to abortion ban | टेक्सास के सांसदों ने गर्भपात पर प्रतिबंध से संबंधित विधेयक को स्वीकृति दी

टेक्सास के सांसदों ने गर्भपात पर प्रतिबंध से संबंधित विधेयक को स्वीकृति दी

ऑस्टिन (अमेरिका), 14 मई (एपी) टेक्सास में गर्भपात संबंधी एक विधेयक पर राज्य के सांसदों से स्वीकृति मिलने के बाद अब गर्भावस्था के छह हफ्ते के बाद गर्भपात कराने पर प्रतिबंध रहेगा जबकि इस समय तक अधिकतर महिलाओं को यह पता भी नहीं चल पाता है कि वे गर्भवती हैं।

विधेयक के लिए सीनेट के वोट रिपब्लिकन गवर्नर ग्रेग अबॉट को भेज दिये गये हैं जिनके इस कानून पर हस्ताक्षर करने की संभावना है।

इस कानून के प्रभाव में आने से टेक्सास अमेरिका के उन अन्य रिपब्लिकन नेतृत्व वाले राज्यों की श्रेणी में आ जायेगा जहां इस तरह का विधेयक पारित हुआ है।

ऐसे विधेयक को ‘‘हार्टबीट बिल’’ का नाम दिया गया है और संघीय अदालतों ने इस पर रोक लगायी है। टेक्सास के कानून को भी गर्भपात अधिकार संगठनों द्वारा अदालत में चुनौती देने की संभावना है।

यह विधेयक गर्भ में भ्रूण के ‘‘दिल की धड़कन’’ के पता चलने के बाद गर्भपात पर प्रतिबंध लगाता है। आधुनिक तकनीक से गर्भावस्था के दौरान छह सप्ताह से पहले भी भ्रूण के पूर्ण रूप से विकसित नहीं होने के बावजूद उसकी धड़कन का पता लगाया जा सकता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार गर्भावस्था का 11 वां हफ्ता शुरू होने पर एक अपरिपक्व भ्रूण विकसित भ्रूण में तब्दील हो जाता है।

हालांकि टेक्सास के विधेयक में राज्य के अधिकारियों को इस प्रतिबंध को लागू करने से रोका गया है। इसके बजाय इसमें टेक्सास के बाहर के भी व्यक्ति को समयसीमा के बाद गर्भपात में मदद करने वाले व्यक्ति या डॉक्टर पर मुकदमा चलाने की इजाजत दी गयी है और 10,000 डॉलर तक वित्तीय क्षतिपूर्ति का प्रावधान किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Texas lawmakers approve bill related to abortion ban

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे