चुनाव में देर होने पर सोमालिया और यूएई के बीच तनाव बढ़ा

By भाषा | Updated: February 21, 2021 19:43 IST2021-02-21T19:43:28+5:302021-02-21T19:43:28+5:30

Tensions between Somalia and UAE escalated due to late election | चुनाव में देर होने पर सोमालिया और यूएई के बीच तनाव बढ़ा

चुनाव में देर होने पर सोमालिया और यूएई के बीच तनाव बढ़ा

मोगादिशु, 21 फरवरी (एपी) अफ्रीकी देश सोमालिया में चुनाव में देरी होने को लेकर हुई हिंसा के दो दिन बाद देश के विदेश मंत्रालय ने “बाहरी ताकतों“ पर समस्याएं बढ़ाने का आरोप लगाया है।

सोमालिया में चुनाव में देरी होने को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शनों में कम से कम पांच सैनिक मारे गये गये थे और एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए थे, जिनमें अधिकतर आम आदमी हैं।

सोमालिया के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल्लाही मोहम्मद काफी दबाव का सामना कर रहे हैं क्योंकि देश में आठ फरवरी को चुनाव होना था, लेकिन उस दिन मतदान नहीं हो सका। दरअसल, इस बात पर कोई सहमति नहीं बन सकी थी कि चुनाव कैसे कराया जाए।

सोमालिया के कुछ लोग राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

विदेश मंत्रालय ने रविवार को जारी एक बयान में आरोप लगाया है कि एक देश गलत जानकारी, तथ्यहीन एवं गुमराह करने वाले बयान जारी कर रहा है, जो विद्रोह का समर्थन करते हुए प्रतीत होते हैं।

हालांकि, बयान में किसी देश का नाम नहीं लिया गया है लेकिन यह स्पष्ट है कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का हवाला दिया जा रहा है, जिसने हिंसा की आलोचना की थी।

यूएई ने शनिवार को एक बयान में कहा था, ‘‘यूएई ने सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में हालात बिगड़ने पर गंभीर चिंता प्रकट की है।’’

सोमालिया के सूचना मंत्री उस्मान डबे ने यूएई के बयान का रोषपूर्ण जवाब दते हुए कहा है कि यह भड़काऊ है। उन्होंने कहा कि यूएई को माफी मांगनी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tensions between Somalia and UAE escalated due to late election

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे