इराक के प्रधानमंत्री की हत्या की कोशिश विफल रहने के बाद देश में तनाव बढ़ा

By भाषा | Updated: November 7, 2021 20:12 IST2021-11-07T20:12:59+5:302021-11-07T20:12:59+5:30

Tension rises in country after Iraq's prime minister's assassination attempt fails | इराक के प्रधानमंत्री की हत्या की कोशिश विफल रहने के बाद देश में तनाव बढ़ा

इराक के प्रधानमंत्री की हत्या की कोशिश विफल रहने के बाद देश में तनाव बढ़ा

बगदाद, सात नवंबर (एपी) इराक के प्रधानमंत्री के आवास को सशस्त्र ड्रोन के साथ निशाना बनाकर उनकी हत्या के असफल प्रयास के बाद रविवार को बगदाद के आसपास सैनिकों को तैनात किया गया। इस हमले ने पिछले महीने के संसदीय चुनाव परिणामों को स्वीकार करने से ईरान समर्थित मिलिशिया के इनकार के कारण उत्पन्न तनाव को और बढ़ा दिया है।

इराक के दो अधिकारियों ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि बगदाद के भारी किलेबंदी वाले ‘ग्रीन ज़ोन’ क्षेत्र में कम से कम दो सशस्त्र ड्रोनों के हमले में प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी के सात सुरक्षा गार्ड घायल हो गए।

अल-कदीमी को इस मामले में कोई खास चोट नहीं आई। बाद में वह इराकी टेलीविजन पर एक सफेद कमीज पहने और शांत दिखाई दिए। उनके बाएं हाथ पर पट्टी बंधी दिख रही थी। एक सहयोगी ने हल्की खरोंच आने की पुष्टि की।

उन्होंने कहा, “कायरतापूर्ण रॉकेट और ड्रोन हमले न तो देश बनाते हैं और न ही भविष्य का निर्माण करते हैं।” बाद में रविवार को उन्होंने इराकी राष्ट्रपति बरहाम सालिह से मुलाकात की और सरकारी सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

बगदाद के निवासियों ने विदेशी दूतावासों और सरकारी कार्यालयों वाले ग्रीन ज़ोन की दिशा से एक विस्फोट की आवाज़ सुनी, जिसके बाद भारी गोलाबारी हुई। तस्वीरों में अल-कदीमी का आवास क्षतिग्रस्त दिख रहा है, जिनमें टूटी हुई खिड़कियां और दरवाजे भी शामिल हैं।

हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली, लेकिन ईरान समर्थित मिलिशिया पर तुरंत शक जताया गया, जो सार्वजनिक रूप से अल-कदीमी पर निशाना साध रहे थे और धमकी दे रहे थे। यह सुरक्षा बलों और ईरान समर्थक शिया मिलिशिया के बीच गतिरोध के बीच हुआ है, जिनके समर्थक लगभग एक महीने से ग्रीन जोन के बाहर डेरा डाले हुए हैं। वे इराक के संसदीय चुनावों के परिणामों को खारिज करने के बाद एकत्र हुए। चुनावों में उन्होंने अपनी लगभग दो-तिहाई सीटें खो दी थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tension rises in country after Iraq's prime minister's assassination attempt fails

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे