मिशिगन के स्कूल में किशोर ने गोलीबारी कर तीन छात्रों की हत्या की, छह अन्य घायल

By भाषा | Updated: December 1, 2021 09:45 IST2021-12-01T09:45:19+5:302021-12-01T09:45:19+5:30

Teen shoots at Michigan school, kills three students, injures six | मिशिगन के स्कूल में किशोर ने गोलीबारी कर तीन छात्रों की हत्या की, छह अन्य घायल

मिशिगन के स्कूल में किशोर ने गोलीबारी कर तीन छात्रों की हत्या की, छह अन्य घायल

ऑक्सफोर्ड टाउनशिप (अमेरिका), एक दिसंबर (एपी) अमेरिका स्थित मिशिगन के हाईस्कूल में 15 वर्षीय छात्र ने अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें तीन छात्रों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ओकलैंड काउंटी के अंडरशेरिफ (कानून प्रवर्तन अधिकारी) माइक मैककैबे ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि उन्हें नहीं पता कि ऑक्सफोर्ड टाउनशिप के ऑक्सफोर्ड हाई स्कूल में गोलीबारी करने वाले हमलावर की मंशा क्या थी। लगभग 22 हजार की आबादी वाला यह कस्बा डेट्रायट से करीब 30 मील की दूर पर स्थित है।

उन्होंने बताया कि आपात फोन नंबर 911 पर स्कूल में हमलावर की सूचना मिलने पर पुलिस दोपहर बाद 12 बजकर 55 मिनट पर मौके पर पहुंची। मैककैबे ने बताया कि अधिकारियों ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से अर्द्ध स्वचालित बंदूक मिली है।

हालांकि, हमलावर की तत्काल पहचान जाहिर नहीं की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Teen shoots at Michigan school, kills three students, injures six

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे