श्रीलंका में पूर्वी प्रांत के लिये गठित विरासत संबंधी कार्यबल में तमिल और मुस्लिम को शामिल किया गया

By भाषा | Updated: November 30, 2021 12:58 IST2021-11-30T12:58:29+5:302021-11-30T12:58:29+5:30

Tamils and Muslims included in Heritage Task Force for Eastern Province in Sri Lanka | श्रीलंका में पूर्वी प्रांत के लिये गठित विरासत संबंधी कार्यबल में तमिल और मुस्लिम को शामिल किया गया

श्रीलंका में पूर्वी प्रांत के लिये गठित विरासत संबंधी कार्यबल में तमिल और मुस्लिम को शामिल किया गया

कोलंबो, 30 नवंबर श्रीलंका सरकार ने देश के पूर्वी प्रांत के लिए पुरातत्व विरासत प्रबंधन से संबंधित कार्यबल में एक तमिल और एक मुस्लिम को शामिल किया है। पहले इस कार्यबल में देश के अल्पसंख्यक समुदायों का एक भी सदस्य नहीं था।

सोमवार को जारी एक राजपत्रित आदेश में, श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने दो नए सदस्यों को कार्यबल में शामिल किया, जिससे सदस्यों की संख्या बढ़कर 18 हो गई।

मूल कार्यबल की घोषणा जून 2020 में की गई थी, जिसमें किसी भी अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य को शामिल नहीं किया गया था। पूर्वी प्रांत की बहु-जातीय जनसांख्यिकीय संरचना में 70 प्रतिशत तमिल और मुसलमान हैं।

कार्यबल का आधिकारिक कामकाज ''पुरातात्विक स्थलों के लिए आवंटित भूमि की सीमा की पहचान करना, उन्हें उचित और कानूनी रूप से आवंटित करने के लिए आवश्यक उपाय करना, पुरातात्विक महत्व के स्थलों के सांस्कृतिक मूल्य को संरक्षित करना, स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर श्रीलंका की विशिष्टता को बढ़ावा देना, और ऐसी विरासत को बढ़ावा देने के लिए सिफारिशें करना'' है।

अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को शामिल किया जाना इसलिये महत्वपूर्ण है क्योंकि अधिकारियों ने दोनों समुदायों पर 'विरासत संरक्षण' की आड़ में भूमि हथियाने का आरोप लगाया है।

लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (एलटीटीई) ने द्वीप के उत्तरी और पूर्वी क्षेत्रों में एक अलग तमिल मातृभूमि स्थापित करने के लिए श्रीलंकाई सरकार के खिलाफ एक सशस्त्र विद्रोह का नेतृत्व किया था। श्रीलंकाई सेना ने मई 2009 में इसे हराया दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamils and Muslims included in Heritage Task Force for Eastern Province in Sri Lanka

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे