लाइव न्यूज़ :

पूर्वी अफगानिस्तान में आत्मघाती हमले में नौ कर्मियों की मौत, तालिबान ने ली जिम्मेदारी

By भाषा | Updated: May 18, 2020 19:47 IST

राजनीतिक समझौते के तहत गनी ही युद्धग्रस्त देश के राष्ट्रपति बने रहेंगे और अब्दुल्ला देश की राष्ट्रीय सुलह समझौता उच्च परिषद की कमान संभालेंगे। इससे पहले, पिछले मंगलवार को चरमपंथियों ने काबुल में गर्भवती महिलाओं के एक अस्पताल में विस्फोट कर दिया था जिसमें कई मांओं,नर्सों और दो नवजात शिशुओं समेत 24 की मौत हो गई थी।

Open in App
ठळक मुद्देसैन्य वाहन ‘हमवी’ से विस्फोट किया जिसमें विभाग के कम से कम नौ कर्मियों की मौत हो गई।तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

काबुल: पूर्वी अफगानिस्तान में सोमवार को एक आत्मघाती हमलावर ने खुफिया विभाग के दफ्तर के पास चोरी किए हुए सैन्य वाहन ‘हमवी’ से विस्फोट किया जिसमें विभाग के कम से कम नौ कर्मियों की मौत हो गई।। अफगान अधिकारियों ने यह जानकारी दी। तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। पूर्वी गजनी प्रांत के प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता आरिफ नूरी ने कहा कि यह हमला गजनी शहर के पास हुआ जिसमें खुफिया विभाग के कम से कम 40 कर्मी घायल हो गए। उनमें आठ की हालत गंभीर थी और उन्हें इलाज के लिए राजधानी काबुल ले जाया गया है।

पहले सात के मरने की खबर आयी थी लेकिन अफगान गृहमंत्री के प्रवक्ता तारिक अरियान ने मृतकों के नये आंकड़े की पुष्टि की है। नूरी ने कहा कि हमलवार ने चोरी किए हुए सैन्य वाहन हमवी का इस्तेमाल किया। उसने खुफिया विभाग के कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार को निशाना बनाया और वहां से गुजरते हुए विस्फोटकों से भरे इस वाहन को उड़ा दिया। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि गजनी प्रांत में हमले के लिए उसका संगठन जिम्मेदार है।

इस क्षेत्र के अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों पर तालिबान का कब्जा है। गजनी हाल के वर्षों में दो बार तालिबान के नियंत्रण में रहा है। इस हमले से एक दिन पहले देश के राष्ट्रपति अशरफ गनी और उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने सत्ता साझा करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इससे दो माह पूर्व दोनों ने सितंबर में हुए राष्ट्रपति चुनावों में खुद को विजेता बताया था।

इस राजनीतिक समझौते के तहत गनी ही युद्धग्रस्त देश के राष्ट्रपति बने रहेंगे और अब्दुल्ला देश की राष्ट्रीय सुलह समझौता उच्च परिषद की कमान संभालेंगे। इससे पहले, पिछले मंगलवार को चरमपंथियों ने काबुल में गर्भवती महिलाओं के एक अस्पताल में विस्फोट कर दिया था जिसमें कई मांओं,नर्सों और दो नवजात शिशुओं समेत 24 की मौत हो गई थी।

हमले में अस्पताल में मौजूद 16 अन्य लोग घायल भी हो गए थे। इस हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली थी। मंगलवार को ही एक आत्मघाती हमलावर ने पूर्वी नंगरहार प्रांत में सरकार समर्थक मिलिशिया कमांडर के जनाजे में विस्फोट कर 32 लोगों की जान ले ली थी और 133 अन्य को घायल कर दिया था। इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट संगठन ने ली थी। 

टॅग्स :अफगानिस्तान
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वUS: ट्रंप ने अफगान वीजा किया रद्द, अब अमेरिका नहीं आ सकेंगे अफगान नागरिक, व्हाइट हाउस फायरिंग के बाद एक्शन

विश्वकौन हैं रहमानुल्लाह लकनवाल? जिसने नेशनल गार्ड पर चलाई गोलियां, अफगान से है कनेक्शन

विश्वUS: व्हाइट हाउस के पास गोलीबारी, आरोपी निकला अफगानी शख्स, ट्रंप ने आतंकवादी कृत्य बताया

विश्व10 अफ़गानी मारे गए, जवाबी कार्रवाई की चेतावनी: पाकिस्तान, अफ़गानिस्तान के बीच फिर से बढ़ा तनाव

क्रिकेटHong Kong Sixes 2025: नेपाल के तेज़ गेंदबाज़ राशिद खान ने अफगानिस्तान के खिलाफ ली हैट्रिक, दोहरा रिकॉर्ड बनाकर रचा इतिहास VIDEO

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद