तालिबान को अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा कर वैधता और समर्थन अर्जित करना होगा: ब्लिंकन

By भाषा | Published: August 31, 2021 10:07 AM2021-08-31T10:07:25+5:302021-08-31T10:07:25+5:30

Taliban must earn legitimacy and support by fulfilling its commitments: Blinken | तालिबान को अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा कर वैधता और समर्थन अर्जित करना होगा: ब्लिंकन

तालिबान को अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा कर वैधता और समर्थन अर्जित करना होगा: ब्लिंकन

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि तालिबान को यात्रा की स्वतंत्रता, आतंकवाद का मुकाबला करने, महिलाओं और अल्पसंख्यकों सहित अफगान लोगों के मूल अधिकारों का सम्मान करने और एक समावेशी सरकार बनाने की अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करके अंतरराष्ट्रीय वैधता और समर्थन अर्जित करना होगा।ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका तालिबान के नेतृत्व वाली सरकार कथनी के आधार पर नहीं बल्कि वह अपनी प्रतिबद्धताओं पर खरा उतरने के लिये क्या करता है, इस आधार पर उसके साथ बातचीत करेगा।अमेरिका ने अफगानिस्तान से लोगों को निकालने का अपना मिशन मंगलवार तड़के पूरा कर लिया। इसके कुछ घंटे बाद ब्लिंकन ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, “तालिबान अंतरराष्ट्रीय वैधता और समर्थन चाहता है। हमारा संदेश है: किसी भी वैधता और किसी भी समर्थन को उन्हें अर्जित करना होगा।'' उन्होंने कहा, “तालिबान अपनी प्रतिबद्धताओं और दायित्वों को पूरा करके ऐसा कर सकता है; जिनमें यात्रा की स्वतंत्रता देना, महिलाओं और अल्पसंख्यकों सहित अफगान लोगों के मूल अधिकारों का सम्मान करना; आतंकवाद के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धताओं को कायम रखना; अफगानिस्तान में रहने का विकल्प चुनने वालों के खिलाफ प्रतिशोध की हिंसा नहीं करना; और अफगान लोगों की जरूरतों व आकांक्षाओं को पूरा करने वाली समावेशी सरकार बनाना शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Taliban must earn legitimacy and support by fulfilling its commitments: Blinken

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे