तालिबान ने अफगानिस्तान में जांच चौकी पर किया हमला, 15 पुलिसकर्मियों के उड़ा दिए गर्दन
By भाषा | Updated: October 22, 2019 15:14 IST2019-10-22T15:14:27+5:302019-10-22T15:14:27+5:30
उत्तरी प्रांत कुंदूज के अली अबाद जिले की जांच चौकी पर सोमवार को देर रात चारों तरफ से हमला किया गया और इसी के साथ कई घंटों तक दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। उन्होंने कहा कि हमले में 15 पुलिसकर्मियों की मौत के साथ ही दो अन्य अधिकारी भी घायल हो गए।

कुंदूज में तालिबान अपने पैर जमाए हुए है और प्रांत के कई जिलों पर उसका नियंत्रण है।
तालिबान ने उत्तरी अफगानिस्तान में एक जांच चौकी पर हमला कर कम से कम 15 पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतार दिया। एक अफगान प्रांतीय अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
प्रांतीय परिषद के सदस्य गुलाम रबानी रबानी के मुताबिक, उत्तरी प्रांत कुंदूज के अली अबाद जिले की जांच चौकी पर सोमवार को देर रात चारों तरफ से हमला किया गया और इसी के साथ कई घंटों तक दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। उन्होंने कहा कि हमले में 15 पुलिसकर्मियों की मौत के साथ ही दो अन्य अधिकारी भी घायल हो गए।
रबानी ने कहा कि यह हमला तब हुआ जब अफगान सैनिक कुंदूज के दश्टी आर्ची और इमाम साहिब जिलों में पिछले कुछ हफ्तों से तालिबान के साथ संघर्ष कर रहे हैं। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली। कुंदूज में तालिबान अपने पैर जमाए हुए है और प्रांत के कई जिलों पर उसका नियंत्रण है। यह शहर एक रणनीतिक चौराहा है जहां से उत्तरी अफगानिस्तान के साथ ही देश की राजधानी काबुल तक पहुंचना आसान है।