तालिबान ने आईएस के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: October 6, 2021 18:36 IST2021-10-06T18:36:51+5:302021-10-06T18:36:51+5:30

Taliban arrests four IS members | तालिबान ने आईएस के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया

तालिबान ने आईएस के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया

काबुल, छह अक्टूबर (एपी) तालिबान ने अफगानिस्तान की राजधानी के उत्तरी हिस्से से इस्लामिक स्टेट (आईएस) के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर इनके हथियार और कुछ कागजात जब्त किए हैं। तालिबान के मुख्य प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी।

प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि यह अभियान विशेष बल की इकाई द्वारा मंगलवार रात को काबुल प्रांत में पगहम जिले के पशाई इलाके में चलाया गया। हालांकि, प्रवक्ता ने कोई अतिरिक्त जानकारी साझा नहीं की।

अफगानिस्तान में तालिबान और आईएस में बढ़ती प्रतिद्वंद्विता के बीच गिरफ्तारी की यह जानकारी सामने आई है। अफगानिस्तान पर तालिबान के नियंत्रण के बाद से आईएस ने हमले तेज कर दिए हैं।

वहीं, आईएस ने दावा किया है कि उसने कुनार प्रांत में मंगलवार रात को उस वाहन को निशाना बनाया जिसमें तालिबान के लड़ाके सवार थे। समूह ने दावा किया कि वाहन पर सवार कुछ लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य घायल हुए। आईएस ने कहा कि मदद के लिए आए तालिबान गश्ती दल को भी निशाना बनाया गया जिसमें कई तालिबानी सदस्य मारे गए।

इस बीच, दो चश्मदीदों और अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि जलालाबाद शहर के एक बाजार में बुधवार सुबह अज्ञात बंदूकधारियों के हमले में तालिबान के दो सदस्यों की मौत हो गई और तीन नागरिक घायल हो गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Taliban arrests four IS members

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे