सर्फसाइड इमारत हादसा : बचावकर्मियों ने फिर से तलाश अभियान शुरू किया

By भाषा | Updated: July 5, 2021 22:27 IST2021-07-05T22:27:14+5:302021-07-05T22:27:14+5:30

Surfside building accident: Rescuers resume search operation | सर्फसाइड इमारत हादसा : बचावकर्मियों ने फिर से तलाश अभियान शुरू किया

सर्फसाइड इमारत हादसा : बचावकर्मियों ने फिर से तलाश अभियान शुरू किया

सर्फसाइड (अमेरिका), पांच जुलाई (एपी) दक्षिण फ्लोरिडा में 24 जून को ढही इमारत के मलबे में दबे शवों को निकालने के लिए तलाश अभियान फिर से शुरू करने का बचावकर्मियों को आदेश दे दिया गया है।

मियामी- डाडे के दमकल विभाग के सहायक प्रमुख रैडे जादल्ला ने बताया कि तीन और शव बरामद किये गये हैं, जिसके साथ मृतक संख्या बढ़ कर 27 हो गई है। वहीं, 115 से अधिक लोग अब भी लापता हैं।

मियामी-डाडे काउंटी की मेयर डेनिलिया लेवीन कावा ने कहा कि इमारत के बचे हुए हिस्से को भी रविवार को विस्फोट कर गिरा दिया गया। यह पूर्वाह्न करीब साढ़े 10 बजे योजना के अनुरूप किया गया। करीब 15 घंटे तक तलाश अभियान स्थगित रखे जाने के बाद इसे फिर से शुरू किया गया है।

इसके शीघ्र बाद बचावकर्मियों ने कुछ नये मलबे को हटाना शुरू कर दिया ताकि बचावकर्मी भूमिगत गैरेज के हिस्से में पहुंचने का रास्ता बना सकें।

बचाव कर्मियों को वहां पहुंचने पर मलबे के नीचे मौजूद खाली जगह की स्पष्ट तस्वीर पता चलने की उम्मीद है। हालांकि, बचाव अभियान शुरू होने के बाद से मलबे से एक भी व्यक्ति को जीवित नहीं निकाला जा सका है।

कावा ने कहा, ‘‘आज बचावकर्मी फिर से मलबे में तलाश अभियान चला रहे हैं।’’ मलबे के नीचे दबे भूमिगत गैरेज में पहुंचने के लिए मार्ग बनाया जाएगा।

अधिकारियों ने बताया कि इमारत के ढहने के कारणों की जांच जारी है। उल्लेखनीय है कि सर्फसाइड में 24 जून को 12 मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढह गया था, जिसमें 100 से अधिक लोग दब गये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Surfside building accident: Rescuers resume search operation

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे