काबुल में आत्मघाती हमला, चार घायल

By भाषा | Updated: April 21, 2021 11:43 IST2021-04-21T11:43:27+5:302021-04-21T11:43:27+5:30

Suicide attack in Kabul, four injured | काबुल में आत्मघाती हमला, चार घायल

काबुल में आत्मघाती हमला, चार घायल

काबुल, 21 अप्रैल (एपी) तुर्की द्वारा अफगान शांति वार्ता में देरी की घोषणा से कुछ घंटे पहले अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आत्मघाती हमला हुआ जिसमें चार लोग घायल हो गए।

उल्लेखनीय है कि इस प्रस्तावित वार्ता से उम्मीद की जा रही है कि सभी पक्ष शांति समझौते पर पहुचेंगे और दो दशक से चल रहे युद्ध की समाप्ति होगी।

तुर्की ने रमजान के पवित्र महीने और ईद तक वार्ता स्थगित करने की घोषणा की है।

सरकार ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने अफगान सुरक्षा बलों के काफिले को निशाना बनाया।

आतंरिक सुरक्षा मंत्रालय ने बताया कि घायलों में सुरक्षाकर्मी और आम नागरिक दोनों शामिल हैं। हालांकि, इस हमले की किसी ने तत्काल जिम्मेदारी नहीं ली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Suicide attack in Kabul, four injured

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे