सूडान: खदान हादसे में 31 शव निकाले गये, तलाशी अभियान जारी
By भाषा | Updated: December 29, 2021 21:40 IST2021-12-29T21:40:27+5:302021-12-29T21:40:27+5:30

सूडान: खदान हादसे में 31 शव निकाले गये, तलाशी अभियान जारी
काहिरा, 29 दिसंबर (एपी) सूडान के पश्चिमी कोर्डोफान प्रांत में पिछले सप्ताह की शुरुआत में सोने की खदान धंसने से हुए हादसे में बचावकर्मियों ने घटनास्थल से 31 शव निकाले हैं। सूडान के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
देश की सरकारी खनन कंपनी ने कहा कि श्रमिक, ग्रामीण और बचावकर्मी इस उम्मीद में दरसाया खदान में अभियान चला रहे हैं ताकि हादसे में बचे किसी व्यक्ति या शवों को निकाला जा सके। यह खदान देश की राजधानी खार्तुम से करीब 700 किलोमीटर दूर फुजा गांव में है।
कंपनी ने मंगलवार को कहा था कि खदान धंसने से हुए हादसे में कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।