ब्रिटेन में कोरोना वायरस पर अंकुश लगाने के वास्ते कड़े प्रतिबंध लागू

By भाषा | Updated: December 10, 2021 17:52 IST2021-12-10T17:52:47+5:302021-12-10T17:52:47+5:30

Strict restrictions imposed to curb corona virus in Britain | ब्रिटेन में कोरोना वायरस पर अंकुश लगाने के वास्ते कड़े प्रतिबंध लागू

ब्रिटेन में कोरोना वायरस पर अंकुश लगाने के वास्ते कड़े प्रतिबंध लागू

लंदन, 10 दिसंबर (एपी) ब्रिटेन में शुक्रवार को कोरोना वायरस पर अंकुश लगाने के लिए कड़े प्रतिबंध लागू हो गए।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस सप्ताह इस वायरस के नये स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के प्रसार को धीमा करने के उपायों के तहत इंग्लैंड में सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क एक बार फिर अनिवार्य कर दिया है।

‘नाइट क्लबों’ और अगले सप्ताह से शुरू होने वाले बड़े आयोजनों के लिए टीकाकरण पास की आवश्यकता होगी, और निवासियों को यदि संभव हो तो घर से काम करने के लिए कहा जाएगा।

ब्रिटिश वैज्ञानिकों और अधिकारियों का कहना है कि ओमीक्रोन वर्तमान में प्रमुख डेल्टा स्वरूप की तुलना में अधिक तेजी से फैलता है और इसके वर्तमान टीकों के प्रति अधिक प्रतिरोधी होने की आशंका है। यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि क्या यह अधिक गंभीर, या हल्के, कोविड-19 के मामलों का कारण बनता है।

नए प्रतिबंधों के साथ ही, ब्रिटिश सरकार वायरस के प्रसार को कम करने की कोशिश करने के लिए 18 और इससे अधिक उम्र के सभी लोगों टीके की बूस्टर खुराक की पेशकश कर रही है।

इस बीच सरकार को नये आरोपों का सामना करना पड़ रहा है कि अधिकारियों ने पिछले साल क्रिसमस पर लॉकडाउन का उल्लंघन कर पार्टियों का आयोजन किया।

कई मीडिया संस्थाओं ने शुक्रवार को बताया कि जॉनसन के सबसे वरिष्ठ सलाहकारों में से एक, संचार निदेशक जैक डॉयल ने 18 दिसंबर की पार्टी में भाग लिया था और कर्मचारियों को पुरस्कार दिए थे। उस समय, वह उप संचार निदेशक थे।

इस दावे का खुलासा तब हुआ जब एक लीक हुए एक वीडियो में वरिष्ठ स्टॉफ सदस्य कथित पार्टी का मजाक उड़ा रहे थे।

वीडियो में दिख रहे सबसे वरिष्ठ अधिकारी एलेग्रा स्ट्रेटन ने बुधवार को इसके लिए माफी मांगी थी और इस्तीफा दे दिया था।

ब्रिटेन के लघु व्यवसाय मंत्री पॉल स्कली ने शुक्रवार को कहा, ‘‘सरकार के लिए यह एक कठिन सप्ताह रहा है।’’ उन्होंने कहा कि आरोपों की ‘‘तह तक पहुंचने’’ के लिए जांच की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Strict restrictions imposed to curb corona virus in Britain

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे