लाइव न्यूज़ :

महामारी की पहली बड़ी लहर का सामना कर रहे एशिया के कई देशों मे सख्त पाबंदियां लागू

By भाषा | Updated: July 9, 2021 20:18 IST

Open in App

बैंकाक, नौ जुलाई (एपी) कोविड-19 महामारी फैलने के करीब डेढ़ साल बाद पहली बड़ी लहर का सामना कर रहे एशिया और प्रशांत महासागर क्षेत्र के आसपास के कई देशों ने शुक्रवार को सख्त पाबंदियां लगाने का ऐलान किया।

हाल के महीनों में संक्रमण के मामलों में तीव्र वृद्धि का सामना करने के बाद अधिकारियों को उम्मीद है कि ये कदम स्वास्थ्य ढांचे पर अत्यधिक बोझ बढ़ने से पहले महामारी के प्रसार को धीमा कर देंगे।

थाईलैंड में रिकार्ड संख्या में बृहस्पतिवार को 75 और शुक्रवार को 72 मरीजों की मौत हो गई। दक्षिण कोरिया में शुक्रवार को संक्रमण के 1,316 नये मामले सामने आए। पहली बार इंडोनेशिया में संक्रमण के मामलों में इतनी अधिक वृद्धि देखी गई है कि अस्पताल मरीजों को लौटा रहे हैं तथा ऑक्सीजन आपूर्ति कम पड़ रही है।

थाईलैंड में महामारी शुरू होने के बाद से 317,506 मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि 2,534 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 90 प्रतशित से अधिक मौतें अप्रैल की शुरूआत से हुई हैं।

संक्रमण के मामलों में हुई वृद्धि से निपटने के तौर तरीकों और अप्रैल में थाईलैंड नववर्ष मनाने के लिए लोगों को यात्रा की अनुमति देने के फैसले को लेकर प्रधानमंत्री प्रयुत्त चान ओचा की व्यापक आलोचना हुई है।

थाईलैंड में कोविड के प्रसार को रोकने के लिए मास्क पहनने जैसी सख्त पाबंदियां पहले से लागू हैं। लेकिन सरकार ने शुक्रवार को कहीं अधिक सख्त पाबंदियों की घोषण की, जिनमें स्पा को बंद करना, बाजारों के खुलने के समय में कटौती करना आदि शामिल हैं।

महामारी से शुरूआत में निपटने के तौर तरीकों और इसमें मिली कामयाबी को लेकर दक्षिण कोरिया की व्यापक सराहना की गई थी। लेकिन अब संक्रमण के मामलों में वृद्धि होने के लिए सामाजिक दूरी के नियमों में ढील देने पर सरकार के जोर देने की आलेाचना की जा रही है। इस बीच, टीके की आपूर्ति में कमी के कारण 70 प्रतिशत आबादी अब भी पहली खुराक का इंतजार कर रही है।

क्षेत्र में कोई भी देश इंडोनेशिया से अधिक प्रभावित नहीं हुआ है। सात दिनों में प्रतिदिन के औसतन मामले एवं मौतें इससे पहले के दो हफ्तों की तुलना में दोगुनी रही हैं।

वहीं, पड़ोसी देश मलेशिया में सख्त राष्ट्रीय लॉकडाउन लागू है, जिसके चलते लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं और सिर्फ हर घर से सिर्फ एक व्यक्ति को खाने-पीने का जरूरी सामान खरीदने के लिए घर से बाहर निकलने की अनुमति है।

वियतनाम ने भी शुक्रवार को सख्त पाबंदियां लागू की। देश के सबसे बड़े शहर हो ची मिन्ह सिटी को दो हफ्तों के लिए बंद कर दिया गया है।

क्षेत्र में अपवाद के रूप में भारत ही एकमात्र देश है क्योंकि वहां महामारी की लहर पहले आ गई थी। देश अप्रैल और मई में महामारी की भयावह स्थिति का सामना करने के बाद अब उबर रहा है।

जापान और आस्ट्रेलिया ने भी इस हफ्ते सख्त पाबंदियों की घोषणा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतAadhaar Biometric Lock: स्कैमर्स कभी नहीं कर पाएंगे आधार कार्ड का मिस यूज, मिनटों में लॉक करें अपना आधार

पूजा पाठगोवा अग्निकांड: कौन हैं सौरभ लूथरा? अरपोरा के बर्च नाइट क्लब के संस्थापक आग में 25 लोगों की मौत के बाद अब पुलिस जांच के दायरे में

भारतAdventure Tourism Summit 2025: एडवेंचर टूरिज्म कार्यक्रम के लिए है कश्मीर, जानें क्या कुछ होगा खास

क्रिकेटSMAT 2025: यशस्वी जायसवाल मुंबई टीम से जुड़े, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिखाएंगे अपनी बैटिंग का जलवा

भारतबारिश की कमी से कश्मीर में गंभीर जलसंकट, सारा दारोमदार बर्फ पर टिका

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद