पोर्नस्टार ने खोली अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की पोल, बताया-किस-किस होटल में बनाया शारीरिक संबंध
By IANS | Updated: March 7, 2018 20:47 IST2018-03-07T20:47:46+5:302018-03-07T20:47:46+5:30
स्टोर्मी ने आरोप लगाया है कि ट्रंप ने उनके साथ शारीरिक संबंध वर्ष 2006 और 2007 में बेवर्ली हिल्स के होटल और लेक तेहो जैसे स्थान पर बनाए थे।

पोर्नस्टार ने खोली अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की पोल, बताया-किस-किस होटल में बनाया शारीरिक संबंध
वाशिंगटन, 7 मार्च: सिर्फ वयस्कों के देखने लायक फिल्मों की स्टार स्टोर्मी डेनियल्स ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ कथित रूप से एक मुकदमा दायर किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके प्रेम संबंधों की अफवाह पर शांत रहने के लिए ट्रंप ने कभी भी किसी 'चुप रहने वाले समझौते' (हश एग्रीमेंट) पर हस्ताक्षर नहीं किए थे। एनबीसी न्यूज के मुताबिक, स्टोर्मी ने मंगलवार को लॉस एंजलिस में मुकदमा दायर किया, जिसमें दावा किया गया कि गैर प्रकटीकरण समझौता अवैध है और वह ट्रंप के साथ गुप्त मुलाकातों पर सार्वजनिक चर्चा करने के लिए स्वतंत्र हैं। स्टोर्मी का वास्तविक नाम स्टेफनी क्लिफोर्ड है।
स्टोर्मी ने आरोप लगाया है कि ट्रंप ने उनके साथ शारीरिक संबंध वर्ष 2006 और 2007 में बेवर्ली हिल्स के होटल और लेक तेहो जैसे स्थान पर बनाए थे। स्टोर्मी और ट्रंप दोनों के वकील माइकल कोहेन ने 2016 राष्ट्रपति चुनाव से तीन दिन पहले समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।
न्यूयॉर्क पोस्ट की खबर के मुताबिक, समझौते में ट्रंप की पहचान डेविड डेन्नीसन के नाम से हुई, जबकि स्टोर्मी को पेग्गी पीटरसन के नाम से संबोधित किया गया था। मुकदमे के तहत ट्रंप के बारे में न बोलने के लिए स्टोर्मी को 130,000 डॉलर दिए गए थे।
Earlier today, we filed this complaint seeking a ct order voiding the alleged “hush” agreement between our client S. Clifford aka Stormy Daniels and Donald Trump. https://t.co/upa9u10MqR
— Michael Avenatti (@MichaelAvenatti) March 7, 2018
स्टोर्मी ने दावा किया कि कोहेन ने चुप रहने के लिए उनके साथ जोर जबरदस्ती की और अब वह दोबारा से लड़ाई लड़ रही हैं।