न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस की संक्रमण दर स्थिर करना ही काफी नहीं था: जेसिंडा

By भाषा | Updated: December 16, 2020 14:38 IST2020-12-16T14:38:02+5:302020-12-16T14:38:02+5:30

Stabilizing the corona virus infection rate in New Zealand was not enough: Jasinda | न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस की संक्रमण दर स्थिर करना ही काफी नहीं था: जेसिंडा

न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस की संक्रमण दर स्थिर करना ही काफी नहीं था: जेसिंडा

वेलिंगटन, 16 दिसंबर (एपी) न्यूजीलैंड ने इस साल देश से “कोरोना वायरस खत्म करके” विश्व के सभी देशों को चकित कर दिया।

प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने बुधवार को एसोसिएटेड प्रेस को दिए साक्षात्कार में कहा कि लक्ष्य पूरा करने की जितनी लालसा थी, डर भी उतना ही था।

उन्होंने कहा कि हमें हमें शुरू में ही एहसास हो गया था कि देश की स्वास्थ्य व्यवस्था इस महामारी से निपट नहीं सकेगी और इसी ने हमारा लक्ष्य तय किया।

इस रास्ते में बहुत मुश्किलें आयीं। अगस्त में वायरस को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बढ़ाचढा कर किए दावों के बीच जेसिंडा को अपना बचाव करना पड़ा। ट्रंप ने रैलियों में वायरस संक्रमण के मामलों के फिर से बढ़ने का दावा करते हुए कहा था ,“न्यूजीलैंड के लिए चीजें खत्म हो गई हैं। सब खत्म हो चुका है।”

आर्डर्न ने ट्रंप की टिप्पणियों के संदर्भ में कहा था कि “इस तरह का बयान न्यूजीलैंड की स्थिति की गलत प्रस्तुति थी।’’

इसपर व्हाइट हाउस से तुरंत कोई टिप्पणी नहीं मिल सकी।

जब यूरोप में वायरस का प्रकोप शुरु हुआ तो आर्डर्न ने कहा कि देश बस दो विकल्प पर विचार कर रहे थे। पहला हर्ड इम्युनिटी और कोरोना वायरस की संक्रमण दर स्थिर करना। न्यूजीलैंड ने दूसरा रास्ता चुना।

उन्होंने कहा, “हमने जब शुरुआत की थी तो लगा था कि इसे पूरी तरह खत्म करना संभव नहीं है।”

लेकिन उनकी सोच जल्द बदल गई।

लगभग 50 लाख की आबादी वाले न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस से केवल 25 मरीजों की मौत दर्ज की गई और तब तक संक्रमण को पूरी तरह से काबू में कर लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Stabilizing the corona virus infection rate in New Zealand was not enough: Jasinda

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे