खुफिया एजेंसियों के खिलाफ टिप्पणियों को लेकर श्रीलंकाई कैथोलिक पादरी को तलब किया

By भाषा | Updated: October 28, 2021 14:53 IST2021-10-28T14:53:51+5:302021-10-28T14:53:51+5:30

Sri Lankan Catholic priest summoned for remarks against intelligence agencies | खुफिया एजेंसियों के खिलाफ टिप्पणियों को लेकर श्रीलंकाई कैथोलिक पादरी को तलब किया

खुफिया एजेंसियों के खिलाफ टिप्पणियों को लेकर श्रीलंकाई कैथोलिक पादरी को तलब किया

कोलंबो, 28 अक्टूबर श्रीलंका में पुलिस ने खुफिया एजेंसियों के खिलाफ कथित टिप्पणियों को लेकर एक कैथोलिक पादरी को समन जारी किया है।

पुलिस ने उस वरिष्ठ कैथोलिक पादरी को समन जारी किया है, जिन्होंने कथित रूप से कहा था कि देश की खुफिया इकाइयों ने 2019 में ईस्टर रविवार को घातक आतंकवादी हमला करने वाले स्थानीय जिहादी संगठन के नेता को वित्तीय एवं अन्य सहायता दी थी।

कोलंबो मजिस्ट्रेट की अदालत ने राज्य खुफिया सेवा के प्रमुख सुरेश सालाय की शिकायत के आधार पर मामले में जांच का आदेश दिया था, जिसके बाद पादरी सिरिल गामिनी को पुलिस के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने तलब किया।

सालाय ने अपनी शिकायत में कहा कि 23 अक्टूबर को ‘जूम’ के जरिए आयोजित बैठक के दौरान, पादरी सिरिल ने आरोप लगाया कि श्रीलंका की खुफिया इकाइयों ने आईएसआईएस से संबद्ध स्थानीय इस्लामी चरमपंथी समूह नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) के नेता जहरान हाशिम को वित्तीय और अन्य सहायता प्रदान की थी।

गौरतलब है कि एनटीजे के नौ आत्मघाती हमलावरों ने 21 अप्रैल, 2019 को ईस्टर रविवार के मौके पर श्रीलंका में तीन गिरजाघरों और तीन होटलों में विस्फोट किए थे, जिनमें 11 भारतीयों सहित 270 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और 500 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sri Lankan Catholic priest summoned for remarks against intelligence agencies

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे