#SriLankaBombings: खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली हमलों की जिम्मेदारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 23, 2019 18:49 IST2019-04-23T16:53:23+5:302019-04-23T18:49:34+5:30

आईएस ने अपनी समाचार एजेंसी अमाक न्यूज के जरिये श्रीलंका में हुए बम धमाकों की जिम्मेदारी ली है। सिलसिलेवार बम धमाकों में 321 लोगों की जान चली गई थी और लगभग 500 लोग घायल हो गए थे।

Sri Lanka Serial Bomb Blasts: Islamic State claims responsibility through its Amaq news agency | #SriLankaBombings: खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली हमलों की जिम्मेदारी

श्रीलंका में रविवार को हुए सिलसिलेवार बम धमाकों की जिम्मेदारी खूंखार आतंकी संगठन आईएस ने ली है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsश्रीलंका में सीरियल बम धमाकों की जिम्मेदारी खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली।रविवार को हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में 321 लोगों की जान चली गई थी और करीब 500 लोग घायल हो गए थे।

खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने श्रीलंका में बीते रविवार (21 अप्रैल) को अंजाम दिए गए सिलसिलेवार बम धमाकों की जिम्मेदारी ली है। ये बम धमाके गिरिजाघरों और फाइव स्टार होटलों को निशाना बनाकर अंजाम दिए गए थे।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की खबर के मुताबिक आईएस ने अपनी समाचार एजेंसी अमाक न्यूज के जरिये बम धमाकों की जिम्मेदारी ली। बता दें कि सीरियल बम धमाकों में  321 लोगों की जान चली गई थी और लगभग 500 लोग घायल हो गए थे।


बता दें कि श्रीलंका के रक्षा मंत्री रुवन विजयवर्द्धने ने मंगलवार (23 अप्रैल) को कहा कि ईस्टर के मौके पर किए गए हमले न्यूजीलैंड में मस्जिदों पर की गई गोलीबारी का बदला लेने के लिए किए गए थे। विजयवर्द्धने संसद को संबोधित करते हुए कहा कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि श्रीलंका में हुए बम धमाके न्यूजीलैंड की क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में हुई गोलीबारी का बदला लेने के लिए किए गए।

न्यूजीलैंड की क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में हुई गोलीबारी में करीब 50 लोगों की जान चली गई थी। विजयवर्द्धने ने बताया कि सीरियम बम धमाकों में घायल हुए करीब 500 लोगों में से 375 का इलाज अब भी चल रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलंका में बम धमाकों में मारे गए लोगों में करीब 10 भारतीय भी थे। श्रीलंका की सरकार का कहना है कि खुफिया जानकारी मिलने के बावजूद बड़ी संख्या में गिरजाघरों को सुरक्षा देना लगभग असंभव था।

English summary :
IS has taken responsibility for the bomb blasts in Sri Lanka through its own agency Amak News. In the serial bomb blasts, 321 people lost their lives and about 500 others were injured.


Web Title: Sri Lanka Serial Bomb Blasts: Islamic State claims responsibility through its Amaq news agency

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे