स्पेन के विदेश मंत्री पाकिस्तान की यात्रा पर गए

By भाषा | Updated: September 10, 2021 15:22 IST2021-09-10T15:22:33+5:302021-09-10T15:22:33+5:30

Spanish Foreign Minister visits Pakistan | स्पेन के विदेश मंत्री पाकिस्तान की यात्रा पर गए

स्पेन के विदेश मंत्री पाकिस्तान की यात्रा पर गए

मैड्रिड, 10 सितंबर (एपी) स्पेन के विदेश मंत्री इस्लामाबाद की यात्रा पर गए हैं। उनकी इस यात्रा का मकसद पाकिस्तानी अधिकारियों से वार्ता कर अफगानिस्तान से उन लोगों को निकालने के रास्ते तलाशना हैं, जो देश पर तालिबान के कब्जे से पहले उसके लिए काम करते थे।

विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरेस पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और अपने समकक्ष शाह महमूद कुरैशी एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

स्पेन के मंत्रालय की ओर से जारी एक वीडियो में अल्बेरेस ने कहा कि लक्ष्य " क्षेत्र के प्रमुख देशों में से एक के साथ" बातचीत करना और ऐसे तरीकों का पता लगाना है, जिससे कोई भी शख्स अफगानिस्तान में न छूटे।

मंत्री ने कहा कि वह पाकिस्तानी सरकार को आश्वासन देंगे कि स्पेन का दूतावास अफगानिस्तान के उन लोगों के संबंध में तेजी से कदम उठाएगा, जिन्होंने देश के लिए काम किया है ताकि वे पाकिस्तान के लिए बोझ न बनें।

पाकिस्तान के साथ 70 साल के राजनयिक संबंधों में स्पेन के किसी भी विदेश मंत्री की यह पहली इस्लामाबाद यात्रा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Spanish Foreign Minister visits Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे