स्पेन की संसद में दया मृत्यु कानून पारित

By भाषा | Updated: March 18, 2021 21:37 IST2021-03-18T21:37:41+5:302021-03-18T21:37:41+5:30

Spain's parliament passed mercy death law | स्पेन की संसद में दया मृत्यु कानून पारित

स्पेन की संसद में दया मृत्यु कानून पारित

मैड्रिड, 18 मार्च (एपी) स्पेन की संसद में बृहस्पतिवार को दया मृत्यु कानून पारित हो गया और इसके साथ ही देश दुनिया का सातवां तथा यूरोप का ऐसा चौथा देश बन गया है, जहां लंबे समय से लाइलाज बीमारियों से पीड़ित लोगों को डॉक्टर की मदद से आत्महत्या और दया मृत्यु की अनुमति प्राप्त होगी।

संसद के निचले सदन में संबंधित विधेयक 140 के मुकाबले 202 मतों से पारित हो गया। स्पेन के वाम गठंबधन और अन्य दलों के सांसदों ने इसके पक्ष में तथा कजंर्वेटिव और धुर दक्षिणपंथी विचारधारा से जुड़े सांसदों ने इसके खिलाफ मतदान किया।

विधेयक का विरोध करनेवालों ने संकल्प लिया कि वे भविष्य में इस कानून को पलट देंगे।

स्वास्थ्य मंत्री कैरोलिना डारियस ने विधेयक के पारित होने पर खुशी जताई और इसे मानवाधिकारों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम करार दिया।

कानून के जून के मध्य से प्रभाव में आने की उम्मीद है।

बेल्जियम, कनाडा, कोलंबिया, लक्जमबर्ग, नीरदरलैंड और स्विट्जरलैंड में दया मृत्यु को कानूनी मंजूरी है। अमेरिका के कुछ राज्यों में भी इसे मंजूरी प्राप्त है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Spain's parliament passed mercy death law

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे