स्पेन ने कुछ अफ्रीकी देशों से आने वालों के लिए 10 दिवसीय पृथकवास अनिवार्य किया

By भाषा | Updated: November 29, 2021 19:02 IST2021-11-29T19:02:36+5:302021-11-29T19:02:36+5:30

Spain mandates 10-day isolation for those coming from some African countries | स्पेन ने कुछ अफ्रीकी देशों से आने वालों के लिए 10 दिवसीय पृथकवास अनिवार्य किया

स्पेन ने कुछ अफ्रीकी देशों से आने वालों के लिए 10 दिवसीय पृथकवास अनिवार्य किया

मैड्रिड, 29 नवंबर (एपी) स्पेन ने सात अफ्रीकी देशों से आने वाले आगंतुकों के लिए 10-दिवसीय पृथकवास अनिवार्य कर दिया है, जहां कोविड-19 का नया स्वरूप ओमीक्रोन की पहली बार पहचान की गई थी।

स्पेन का यह कदम ऐसे समय सामने आया है जब विभिन्न देश यात्रा प्रतिबंध लगा रहे हैं। हालांकि ओमीक्रोन के बारे में काफी कुछ अज्ञात है।

अनिवार्य पृथकवास दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना, इस्वातिनी, लेसोथो, मोजाम्बिक, नामीबिया और जिम्बाब्वे के यात्रियों को प्रभावित करेगा जो सीधे स्पेन या अन्य देशों से होकर पहुंचते हैं।

विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेर्स ने कहा कि 200 से अधिक नागरिक जो इस क्षेत्र में थे और जिनकी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं, उन्हें उन उड़ानों से वापस स्पेन लाया जाएगा जो अभी भी यूरोप के कुछ हिस्सों में संचालित हो रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Spain mandates 10-day isolation for those coming from some African countries

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे