Coronavirus: घर में भी संक्रमण का खतरा! शोध में खुलासा, बाहर से ज्यादा घरों में संक्रमित हो रहे लोग

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: July 23, 2020 07:08 IST2020-07-23T07:08:16+5:302020-07-23T07:08:16+5:30

दक्षिण कोरिया के महामारी विशेषज्ञों ने एक अध्ययन के बाद खुलासा किया है कि घरों में रह रहे लोग भी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। ये स्टडी अमेरिका के सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन में प्रकाशित हुआ है।

South korea study reveals people more likely to contract coronavirus at home | Coronavirus: घर में भी संक्रमण का खतरा! शोध में खुलासा, बाहर से ज्यादा घरों में संक्रमित हो रहे लोग

घरों में भी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं लोग (फाइल फोटो)

Highlights दक्षिण कोरिया में हुए स्टडी में पाया है कि लोग घर के अंदर ज्‍यादा संक्रमित हो रहे अमेरिका के सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन में प्रकाशित हुआ ये अध्ययन

कोविड-19 वायरस से बचने के लिए दुनियाभर में गाइडलाइन लगभग एक जैसी हैं. सर्तकता बरतने वाले, घर पर रहें, सुरक्षित रहें के नियम का पालन भी कर रहे हैं. दक्षिण कोरिया के शोधकर्ताओं ने लेकिन घर पर सुरक्षित रहने की बात पर सवाल खड़ा कर दिया है. अध्ययन के अनुसार बाहर से ज्यादा लोग घरों में संक्रमित हो रहे हैं.

दक्षिण कोरिया के महामारी विशेषज्ञों ने अपने अध्ययन में पाया है कि लोग घर के अंदर होने वाले संपर्कों की वजह से संक्रमित हो रहे हैं. यह अध्ययन अमेरिका के सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन में 16 जुलाई को प्रकाशित हुआ है. दक्षिण कोरिया महामारी रोकथाम केंद्र के निदेशक जिओंग इउन क्योंग ने कहा, ऐसा इसलिए है कि इस उम्र समूह के लोगों का परिवार के सदस्यों से नजदीकी संपर्क होता है और उन्हें ज्यादा संरक्षण या सहायता की जरूरत होती है.

अध्ययन में यह भी पाया गया है कि बच्चों में वायरस के गंभीर मामलों का खतरा कम होता है. यह आंकड़े 20 जनवरी से लेकर 27 मार्च के बीच एकत्र किए गए थे. 100 में से केवल दो लोग घर के बाहर वायरस के संपर्क में आए. 5706 मरीजों पर शोध किया गया जो संक्रमित थे और 59 हजार ऐसे लोगों को शामिल किया गया जो उनके संपर्क में आए थे.

इस शोध से पता चला है कि 100 में से केवल दो लोग घर के बाहर कोरोना वायरस के संपर्क में आए. वहीं 10 में से 1 व्यक्ति घर के अंदर कोरोना वायरस के संपर्क में आया. शोध में यह भी पाया गया कि जब बुजुर्ग और किशोर संक्रमित हुए तब घर के ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में आए.

Web Title: South korea study reveals people more likely to contract coronavirus at home

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे