स्वदेशी अंतरिक्ष रॉकेट के परीक्षण की तैयारी कर रहा है दक्षिण कोरिया
By भाषा | Updated: October 21, 2021 10:13 IST2021-10-21T10:13:10+5:302021-10-21T10:13:10+5:30

स्वदेशी अंतरिक्ष रॉकेट के परीक्षण की तैयारी कर रहा है दक्षिण कोरिया
सियोल, 21 अक्टूबर (एपी) दक्षिण कोरिया अपने पहले स्वदेशी अंतरिक्ष रॉकेट के परीक्षण की तैयारी कर रहा है, जिसे अधिकारियों ने उपग्रह प्रक्षेपण कार्यक्रम की दिशा में महत्वपूर्ण कदम करार दिया है।
अगर मौसम संबंधी और अन्य परिस्थितियां अनुकूल रहीं, तो तीन-चरण वाले नूरी रॉकेट को बृहस्पतिवार अपराह्न करीब चार बजे प्रक्षेपित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य 1.5 टन स्टेनलेस स्टील और एल्यूमिनियम ब्लॉक को पृथ्वी से 600 से 800 किलोमीटर ऊपर कक्षा में ले जाना है।
दक्षिण कोरिया के विज्ञान मंत्रालय ने बताया कि इंजीनियर बुधवार रात 47 मीटर के रॉकेट को देश के एक मात्र अंतरिक्ष केंद्र ‘नारो अंतरिक्ष केंद्र’ के लॉन्च पैड पर ले गए। दक्षिण कोरिया 1990 के दशक की शुरुआत से ही अपने उपग्रहों को प्रक्षेपित करने के लिए अन्य देशों पर निर्भर है, लेकिन अब वह अपनी प्रौद्योगिकी से उपग्रह को अंतरिक्ष में भेजने वाला 10वां देश बनने की कोशिश कर रहा है।
अधिकारियों का कहना है कि यह परीक्षण देश की अंतरिक्ष महत्वाकांक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण होगा। देश 2030 तक चंद्रमा पर एक यान भेजने की भी योजना बना रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।