पाकिस्तान में अब तक ओमीक्रोन के 75 मामले सामने आए

By भाषा | Updated: December 28, 2021 22:56 IST2021-12-28T22:56:27+5:302021-12-28T22:56:27+5:30

So far 75 cases of Omicron have been reported in Pakistan | पाकिस्तान में अब तक ओमीक्रोन के 75 मामले सामने आए

पाकिस्तान में अब तक ओमीक्रोन के 75 मामले सामने आए

इस्लामाबाद, 28 दिसंबर पाकिस्तान में अब तक कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के कुल 75 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि लोगों से कोविड-रोधी टीकाकरण कराने की अपील की गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (एनआईएच) ने कहा कि कराची में ओमीक्रोन स्वरूप के सबसे अधिक 33 मामले सामने आए हैं, जहां 13 दिसंबर को इस तरह का पहला मामला दर्ज किया गया था।

एनआईएच ने एक बयान में कहा कि 27 दिसंबर तक पाकिस्तान में ओमीक्रोन के कुल 75 मामले पाए गए, जिनमें कराची में 33, इस्लामाबाद में 17 और लाहौर में 13 मामले शामिल हैं जबकि 12 मामले अंतरराष्ट्रीय यात्रा से संबंधित हैं।

इस बीच, पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 291 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही अब तक देश में संक्रमण के 12,94,031 मामले सामने आ चुके हैं। देश में अब तक कोविड-19 के 28,912 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: So far 75 cases of Omicron have been reported in Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे