जर्मनी में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोगों की मौत

By भाषा | Updated: July 17, 2021 21:25 IST2021-07-17T21:25:30+5:302021-07-17T21:25:30+5:30

Small plane crashes in Germany, three dead | जर्मनी में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोगों की मौत

जर्मनी में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोगों की मौत

बर्लिन, 17 जुलाई (एपी) दक्षिण-पश्चिम जर्मनी में शनिवार को एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटनास्थल से तीन लोगों के शव बरामद हुए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी डीपीए की रिपोर्ट के मुताबिक, विमान स्टटगार्ट शहर के दक्षिणी भाग स्थित वुडलैंड इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इस विमान ने शनिवार सुबह को स्टटगार्ट हवाई अड्डे से पूर्वी जर्मनी के मागदेबर्ग शहर के लिए उड़ान भरी थी, जिसमें तीन लोग सवार थे।

पुलिस ने कहा कि जान गंवाने वाले तीन लोगों की पहचान नहीं हो सकी है। वहीं, जर्मनी की हवाई यातायात नियंत्रण एजेंसी ने कहा है कि विमान का रडार से संपर्क टूटने से पहले पायलट ने आपातकालीन सहायता नहीं मांगी। उन्होंने कहा कि विमान के उड़ान भरने के करीब 20 मिनट बाद हादसा हुआ।

रिपोर्ट के मुताबिक, विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। हालांकि, विमान में लगा एक ''फ्लाइट रिकॉर्डर'' मिल गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Small plane crashes in Germany, three dead

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे