अमेरिका में स्कूल के नजदीक गोलीबारी की घटना में छह किशोर घायल

By भाषा | Updated: November 16, 2021 08:45 IST2021-11-16T08:45:30+5:302021-11-16T08:45:30+5:30

Six teenagers injured in shooting near school in US | अमेरिका में स्कूल के नजदीक गोलीबारी की घटना में छह किशोर घायल

अमेरिका में स्कूल के नजदीक गोलीबारी की घटना में छह किशोर घायल

औरोरा (अमेरिका), 16 नवंबर (एपी) अमेरिका के डेनवर शहर के औरोरा में ‘औरोरा सेंट्रल हाई स्कूल’ के नजदीक स्थित एक पार्क में हुई गोलीबारी की घटना में छह किशोर घायल हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि घायलों की जान को खतरा नहीं है।

पुलिस प्रमुख वेनेसा विल्सन ने बताया कि घायल किशोर 14 से 18 वर्ष आयुवर्ग के हैं। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर मिले साक्ष्य बताते हैं कि विभिन्न तरह की बंदूकों से कई गोलियां चलाई गई थीं।

उन्होंने बताया कि घायलों में से एक छात्र की आपात शल्यक्रिया की गई।

स्कूल की छात्रा आरिया मैकक्लेन (15) ने बताया कि जब वह स्कूल के फुटबॉल मैदान की ओर जा रही थीं, तब उन्होंने गोलियों की आवाज सुनी। उसके बाद, उन्हें बहुत सारी गोलियां चलने की आवाज आई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six teenagers injured in shooting near school in US

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे