बांग्लादेश में ट्रक के खाई में गिरने से छह की मौत, सात घायल

By भाषा | Updated: August 1, 2021 17:23 IST2021-08-01T17:23:43+5:302021-08-01T17:23:43+5:30

Six killed, seven injured as truck falls into a gorge in Bangladesh | बांग्लादेश में ट्रक के खाई में गिरने से छह की मौत, सात घायल

बांग्लादेश में ट्रक के खाई में गिरने से छह की मौत, सात घायल

ढाका, एक अगस्त बांग्लादेश के मदारीपुर जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक के खाई में गिरने से छह लोगों की मौत हो गयी और सात अन्य घायल हो गये। रविवार को मीडिया में आई खबरों से यह जानकारी मिली है।

ढाका ट्रिब्यून ने शिबचर राजमार्ग पुलिस के प्रभारी अधिकारी मोहम्मद अली के हवाले से बताया कि ट्रक बरगुना से ढाका जा रहा था, जब वह शनिवार रात शिबचर में एरियल खान ब्रिज टोल प्लाजा के पास पलट गया। ट्रक में भवन निर्माण सामग्री लदी थी

पुल की रेलिंग से टकराने के बाद चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

द डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, 11 लोगों को गंभीर हालत में पास के अस्पतालों में भेजा गया, जिनमें से चार की इलाज के दौरान मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि ट्रक चालक बाल-बाल बच गया और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six killed, seven injured as truck falls into a gorge in Bangladesh

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे