सिंगापुर की ट्वेल्व कपकेक्स कंपनी ने विदेशी कर्मचारियों को कम भुगतान करने के आरोपों को स्वीकार किया

By भाषा | Updated: December 10, 2020 20:26 IST2020-12-10T20:26:45+5:302020-12-10T20:26:45+5:30

Singapore's Twelve Cupcakes company admitted allegations of underpaying foreign employees | सिंगापुर की ट्वेल्व कपकेक्स कंपनी ने विदेशी कर्मचारियों को कम भुगतान करने के आरोपों को स्वीकार किया

सिंगापुर की ट्वेल्व कपकेक्स कंपनी ने विदेशी कर्मचारियों को कम भुगतान करने के आरोपों को स्वीकार किया

सिंगापुर, 10 दिसंबर भारत के धनसेरी समूह के मालिकाना हक वाली ट्वेल्व कपकेक्स कंपनी ने 2017 से 2019 के दौरान अपने आठ विदेशी कर्मचारियों को कम वेतन भुगतान करने के मामले में अपना दोष स्वीकार लिया है।

‘टुडे’ अखबार के मुताबिक जिला न्यायाधीश एडम नखोडा की अदालत में मामले की सुनवाई होने पर कंपनी ने विदेशी कामगार रोजगार कानून के तहत नियमों के उल्लंघन के लिए 15 आरोपों को स्वीकार कर लिया।

सिंगापुर सरकार के द्वारा तय किए गए नियमों के तहत ‘एस पास’ धारकों को एक महीने में कम से कम 2500 सिंगापुर डॉलर का भुगतान करना होता है।

न्यायाधीश नखोडा कंपनी के खिलाफ सात जनवरी को सजा सुनाते हुए अन्य 14 आरोपों पर विचार करेंगे। हरेक आरोप के लिए कंपनी को 10,000 या 20,000 सिंगापुर डॉलर का जुर्माना देना पड़ सकता है।

श्रमशक्ति मंत्रालय (एमओएम) के अभियोजक मैक्सिमिलियन चीव ने कुल 127,000 सिंगापुर डॉलर मुआवजे का निर्देश देने अनुरोध किया।

जांच शुरू होने के बाद कंपनी ने प्रभावित कर्मचारियों के बकाया वेतन 114,150 सिंगापुर डॉलर का भुगतान कर दिया था।

ट्वेल्व कपकेक्स की ओर से पेश वकील एस बालामुरूगन ने अदालत को बताया कि भारतीय चाय कंपनी धनसेरी समूह विदेशी कर्मचारियों को कम वेतन का भुगतान करती है क्योंकि कंपनी के संस्थापकों ने यह परंपरा शुरू की थी।

धनसेरी समूह ने जनवरी 2017 में 25 लाख सिंगापुर डॉलर में कन्फेक्शनरी (मिठाइयां, चॉकलेट-कुकीज आदि बनाने वाली कंपनी) कारोबार को खरीदार था। इस कंपनी के इंडोनेशिया, हांगकांग, ताईवान और सिंगापुर में 43 स्टोर हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Singapore's Twelve Cupcakes company admitted allegations of underpaying foreign employees

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे