Coronavirus Update: सिंगापुर में सामने आए कोविड-19 के 49 नए मामले, पीएम बोले- ‘तूफान अभी थमा नहीं’

By भाषा | Updated: March 28, 2020 15:17 IST2020-03-28T15:17:22+5:302020-03-28T15:17:22+5:30

वैश्विक महामारी के कारण प्रभावित अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए 48.4 अरब सिंगापुरी डॉलर के अनुपूरक बजट की घोषणा करने के बाद प्रधानमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, 'हम लड़ रहे हैं और समस्या अब भी सुलझी नहीं है। हमने सारे बंदोबस्त किए हैं लेकिन वे पर्याप्त नहीं साबित हो रहे।'

Singapore’s Prime Minister Lee Hsien Loong on coronavirus pandemic: The storm didn't stop | Coronavirus Update: सिंगापुर में सामने आए कोविड-19 के 49 नए मामले, पीएम बोले- ‘तूफान अभी थमा नहीं’

सिंगापुर के पीएम ली सियन लूंग ने कोरोना वायरस के 49 नये मामले सामने आने के बाद कहा कि 'तूफान अब भी थमा नहीं है।' (फोटो सोर्स- इंटरनेट)

Highlightsसिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियन लूंग ने शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 49 नये मामले सामने आने के बाद कहा कि 'तूफान अब भी थमा नहीं है।'लूंग ने कहा, 'हम लड़ रहे हैं और समस्या अब भी सुलझी नहीं है। हमने सारे बंदोबस्त किए हैं लेकिन वे पर्याप्त नहीं साबित हो रहे।'

सिंगापुर:सिंगापुर (Singapore) के प्रधानमंत्री ली सियन लूंग (Lee Hsien Loong) ने शुक्रवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 49 नये मामले सामने आने के बाद कहा कि 'तूफान अब भी थमा नहीं है।' देश में कोविड-19 (COVID-19) मरीजों की संख्या 732 हो गई है। उन्होंने कहा, 'तूफान थमा नहीं है। उसका खतरा अब भी मंडरा रहा है और हमें बहुत सतर्क रहना होगा क्योंकि सिंगापुर में वायरस संक्रमण के मामले अब भी आ ही रहे हैं।' 

वैश्विक महामारी के कारण प्रभावित अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए 48.4 अरब सिंगापुरी डॉलर के अनुपूरक बजट की घोषणा करने के बाद प्रधानमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, 'हम लड़ रहे हैं और समस्या अब भी सुलझी नहीं है। हमने सारे बंदोबस्त किए हैं लेकिन वे पर्याप्त नहीं साबित हो रहे।'

उन्होंने कहा, 'यह टुकड़ों में आ रहा है, लोग घर लौट रहे हैं और वायरस अब भी सिंगापुर में प्रवेश कर रहा है।' नये मामले सामने आने के बाद सिंगापुर में कोविड-19 मरीजों की संख्या 732 हो गई है। इनमें से 17 लोग अब भी अस्पताल में हैं जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें सघन निगरानी इकाई (आईसीयू) में रखा गया है। 

इस बीच, कोरोना वायरस संकट के चलते सिंगापुर द्वारा आयोजित उच्च स्तरीय वार्षिक क्षेत्रीय सुरक्षा मंच की पांच से सात जून को होने वाली ‘शांग्री-ला वार्ता’ निर्धारित समय पर नहीं होगी। स्ट्रेट्स टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से शुक्रवार को यह खबर दी।

Web Title: Singapore’s Prime Minister Lee Hsien Loong on coronavirus pandemic: The storm didn't stop

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे