सिंगापुर के मंत्री ने आर्थिक गतिविधियां खुलने के साथ कोविड के मामले बढ़ने की चेतावनी दी

By भाषा | Updated: August 7, 2021 10:31 IST2021-08-07T10:31:43+5:302021-08-07T10:31:43+5:30

Singapore minister warns of rising Covid cases as economic activity opens up | सिंगापुर के मंत्री ने आर्थिक गतिविधियां खुलने के साथ कोविड के मामले बढ़ने की चेतावनी दी

सिंगापुर के मंत्री ने आर्थिक गतिविधियां खुलने के साथ कोविड के मामले बढ़ने की चेतावनी दी

सिंगापुर, सात अगस्त सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री ओंग यी कुंग ने चेतावनी दी है कि इस व्यापार और वित्तीय केंद्र में आर्थिक गतिविधियां पुन: शुरू होने के साथ ही और अधिक लोग कोविड-19 से ग्रस्त हो सकते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी कंपनियां तब तक तरक्की नहीं कर सकतीं जब तक कारोबारी और प्रबंधक अपने ग्राहकों और साझेदारों से मिलने की खातिर विदेश यात्रा नहीं कर सकते। बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लोग यदि सिंगापुर नहीं आ सकेंगे या यहां से बाहर नहीं जा सकेंगे तो उन्हें यहां निवेश करने में कठिनाई होगी।’’

‘द स्ट्रेट टाइम्स’ ने ओंग के हवाले से कहा, ‘‘अगर ऐसा चलता रहा तो रोजगार सृजन तथा आजीविका अर्जित करने की हमारी क्षमता गंभीर रूप से प्रभावित होगी।’’

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आर्थिक गतिविधियां खुलने पर और अधिक लोगों के संक्रमित होने के संबंध में लोगों को मनोवैज्ञानिक तरीके से तैयार रहना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा, ‘‘हम बीमारियों और मौत के मामलों को कम से कम करने के लिए अपना हरसंभव प्रयास कर सकते हैं। इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग टीका लगवाएं, यह बहुत महत्वपूर्ण है।’’

सिंगापुर में आगामी मंगलवार से अर्थव्यवस्था को चार चरणों में पुन: खोलने के पहले चरण की शुरुआत होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Singapore minister warns of rising Covid cases as economic activity opens up

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे