सिंगापुर के मंत्री ने चीनी समुदाय से अल्पसंख्यकों के प्रति संवेदनशील होने की अपील की

By भाषा | Updated: June 25, 2021 19:05 IST2021-06-25T19:05:18+5:302021-06-25T19:05:18+5:30

Singapore minister urges Chinese community to be sensitive to minorities | सिंगापुर के मंत्री ने चीनी समुदाय से अल्पसंख्यकों के प्रति संवेदनशील होने की अपील की

सिंगापुर के मंत्री ने चीनी समुदाय से अल्पसंख्यकों के प्रति संवेदनशील होने की अपील की

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, 25 जून सिंगापुर के वरिष्ठ मंत्री लॉरेंस वांग ने शुक्रवार को बहुसंख्यक चीनी समुदाय से अल्पसंख्यक समुदायों के प्रति संवदेनशील होने की अपील की। उनकी यह अपील हाल में हुई कई घटनाओं से देश में नस्लवाद को लेकर शुरू हुई बहस के बीच आई है।

इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिसी स्टडीज में नस्ल और नस्लवाद पर बोलते हुए वित्तमंत्री वांग ने सिंगापुर में चर्चित घटनाओं के बीच देश में नस्लवाद पर चिंता जताई। चैनल न्यूज एशिया ने उन्हें उद्धृत करते हुए कहा, ‘‘ पहले हमें यह स्वीकार करना होगा कि किसी भी बहुनस्लीय समाज में बहुसंख्यकों के मुकाबले अल्पसंख्यक होना अधिक मुश्किल होता है। यह पूरी दुनिया में होता है। इसलिए सिंगापुर के बहुसंख्यक समुदाय के लिए अपने हिस्से का कार्य करना अहम है और वे अल्पसंख्यकों के प्रति संवेदनशील और सजग रहे।’’

वांग ने इस बारे में भी बात कि सिंगापुर आजादी के बाद कैसे नस्लीय सौहार्द वाला देश बना और सिंगापुर के ‘गतिशील’ और ‘ नाजुक’ बहुनस्लवाद पर भी चर्चा की।

गौरतलब है कि हाल में सिंगापुर की मीडिया ने भारतीय मूल के लोगों के खिलाफ नस्ली टिप्पणी की कई खबर दी है। कई मामलों में लोगों ने सिंगापुर-भारत बृहद आर्थिक सहयोग समझौते के भारतीयकरण का आरोप लगाया था और कहा था कि इससे कई उच्च कार्यकारी पदों पर भारतीय पेशेवरों के काबिज होने में मदद मिली और सिंगापुर वासी खाली हाथ रह गए।

दैनिक जीवन में नस्ल कैसे प्रभावित करती है, उसका उदाहरण देते हुए वांग ने कहा कि यह मायने रखता है, कोई रोजगार की तलाश कर रहा व्यक्ति समूह में तब अलग-थलग महसूस करता है जव वे उस भाषा को बोलते हैं जो सभी समझ नहीं सकते हैं। उन्होंने कुछ इलाकों में कई मालिकों द्वारा किसी खास भाषा को तरजीह देने को भी रेखांकित किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Singapore minister urges Chinese community to be sensitive to minorities

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे