सिंगापुर की अदालत ने कोविड नियमों का उल्लंघन करने के लिए महिला को 13 दिन की जेल की सजा दी

By भाषा | Updated: October 5, 2021 15:08 IST2021-10-05T15:08:50+5:302021-10-05T15:08:50+5:30

Singapore court sentences woman to 13 days in jail for violating covid rules | सिंगापुर की अदालत ने कोविड नियमों का उल्लंघन करने के लिए महिला को 13 दिन की जेल की सजा दी

सिंगापुर की अदालत ने कोविड नियमों का उल्लंघन करने के लिए महिला को 13 दिन की जेल की सजा दी

सिंगापुर, पांच अक्टूबर सिंगापुर में भारतीय मूल की एक महिला को सांस की बीमारी का पता चलने और चिकित्सा प्रमाण पत्र दिए जाने के बाद भी उसने कोविड-19 से बचाव के लिए घर में रहने के नियम का पालन नहीं किया जिसके लिए उसे मंगलवार को 13 दिन की जेल की सजा सुनाई गई है।

कानून के तहत ‘एक्यूट अपर रेस्पिरेटरी इंफेक्शन’ से पीड़ित लोगों को तब तक घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है जब तक उनकी कोविड-19 जांच ‘निगेटिव’ नहीं पायी जाती। ‘टुडे’ अखबार की खबर के मुताबिक, 24 वर्षीय जननी कलेचेलवम, दो दिन बाद कोविड जांच कराने के बजाय घर से बाहर निकलकर मॉल में गई और अपने दोस्त के घर गई।

खबर के अनुसार, महिला की जांच में अंततः संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। मंगलवार को अभियोजन पक्ष ने उसके लिए दो सप्ताह जेल की सजा का अनुरोध किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Singapore court sentences woman to 13 days in jail for violating covid rules

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे