पाकिस्तान में मंदिर से चांदी के हार, नकदी चोरी

By भाषा | Updated: October 31, 2021 22:05 IST2021-10-31T22:05:09+5:302021-10-31T22:05:09+5:30

Silver necklace, cash stolen from temple in Pakistan | पाकिस्तान में मंदिर से चांदी के हार, नकदी चोरी

पाकिस्तान में मंदिर से चांदी के हार, नकदी चोरी

कराची, 31 अक्टूबर पाकिस्तान में सिंध प्रांत के कोटरी में हिंदुओं के एक मंदिर से चांदी के तीन हार और नकदी चोरी हो गई। मीडिया में आई खबर में पुलिस अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी गई।

डॉन अखबार की खबर के मुताबिक चोरों ने कोटरी में देवी माता मंदिर का ताला तोड़ दिया और वे देवी के गले से चांदी के तीन हार और मंदिर के दान पात्र में मौजूद करीब 25,000 रुपये नकदी लेकर भाग गये।

मंदिर के सेवादार भगवानदास द्वारा इस सिलसिले में एक शिकायत दर्ज कराई गई है।

खबर के मुताबिक, पुलिस ने इन दावों को खारिज कर दिया है कि चोरों ने लूट के दौरान मंदिर के देवी-देवताओं की बेअदबी की।

सिंध के अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ज्ञानचंद असरानी ने शीघ्रता से पुलिस कार्रवाई की अपील की और अधिकारियों से मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने का आग्रह किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Silver necklace, cash stolen from temple in Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे