श्रृंगला ने श्रीलंकाई प्रधानमंत्री के साथ ‘सकारात्मक वार्ता’ की
By भाषा | Updated: October 4, 2021 20:18 IST2021-10-04T20:18:50+5:302021-10-04T20:18:50+5:30

श्रृंगला ने श्रीलंकाई प्रधानमंत्री के साथ ‘सकारात्मक वार्ता’ की
कोलंबो, चार अक्टूबर विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने सोमवार को श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे से मुलाकात की और उनसे बहुआयामी द्विपक्षीय साझेदारी को और मजबूत करने पर ‘सकारात्मक वार्ता’ की। साथ ही, विदेश सचिव ने अपने श्रीलंकाई समकक्ष के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक की।
श्रृंगला चार दिन की यात्रा पर शनिवार को श्रीलंका पहुंचे थे। उनके राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से भी मुलाकात करने और भारत तथा श्रीलंका के बीच द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने की उम्मीद है।
भारतीय उच्चायोग ने यहां बैठक की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने आज प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे से मुलाकात की और भारत-श्रीलंका साझेदारी को और मजबूत करने पर सकारात्मक वार्ता की।’’
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार श्रृंगला ने कहा, ‘‘कुछ समय पहले ही मैंने प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के साथ बहुत सकारात्मक वार्ता की। वह भारत के मित्र हैं और भारत-श्रीलंका साझेदारी को प्रगाढ़ करने के लिए एक सतत स्रोत हैं।’’
विदेश सचिव ने कहा कि वह राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से अपनी मुलाकात को लेकर उत्सुक हैं।
महिंदा राजपक्षे ने ट्वीट कर श्रृंगला से मुलाकात पर प्रसन्नता जताई।
श्रीलंकाई प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘श्रीलंका की सरकार दोनों देशों को परस्पर लाभ पहुंचाने के लिए हमारे पहले से मजबूत संबंधों को और सुदृढ़ करने के लिहाज से भारत सरकार के साथ काम करने को लेकर आशान्वित है।’’
भारतीय उच्चायोग ने एक ट्वीट में कहा कि बाद में, श्रृंगला ने श्रीलंका के विदेश सचिव एडमिरल (सेवानिवृत्त) प्रो. जयनाथ कोलंबेग के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की एक बैठक भी की, जिस दौरान उन्होंने द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की।
उन्होंने विदेश मंत्री जी एल पेइरिस से भी मुलाकात की और सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की।
श्रृंगला ने वित्त मंत्री बासिल राजपक्षे से भी मुलाकात की और भारत-श्रीलंका आर्थिक संबंधों तथा परस्पर फायदे की संयुक्त परियोजनाओं के जरिए महामारी के बाद अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने पर भी चर्चा की।
श्रृंगला ने महात्मा गांधी की 152वीं जयंती के अवसर पर कोलंबो स्थित टेंपल ट्रीज में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट किया, ‘‘महात्मा गांधी की 152वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रीलंका के विदेश मंत्री प्रोफेसर जी एल पेइरिस, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, भारत के उच्चायुक्त और अन्य गणमान्यों ने टैंपल ट्रीज में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।’’
श्रृंगला ने रविवार को तमिल बहुल उत्तरी प्रांत में जाफना के पलानी हवाई अड्डे का निरीक्षण किया था, जहां भारत की सहायता से किये जा रहे विकास कार्यों पर अधिकारियों ने उन्हें जानकारी दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।