मेक्सिको के रेस्तरां में गोलीबारी, एक भारतीय समेत दो की मौत

By भाषा | Updated: October 22, 2021 13:06 IST2021-10-22T13:06:33+5:302021-10-22T13:06:33+5:30

Shooting in Mexican restaurant, two including an Indian killed | मेक्सिको के रेस्तरां में गोलीबारी, एक भारतीय समेत दो की मौत

मेक्सिको के रेस्तरां में गोलीबारी, एक भारतीय समेत दो की मौत

मेक्सिको सिटी, 22 अक्टूबर (एपी) मेक्सिको का कैरिबियाई शहर तुलुम के एक रेस्तरां में गोलीबारी में एक भारतीय समेत दो विदेशी नागरिकों की मौत हो गई तथा तीन घायल हो गए। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मृतकों में से एक महिला जर्मनी की थी और दूसरी भारत की। घायलों में से दो जर्मन और एक नीदरलैंड का नागरिक है। गोलीबारी बुधवार को सड़क किनारे स्थित एक रेस्तरां में हुई जिसके कुछ टेबल बाहर भी लगे हुए थे। क्विंताना रू सरकारी अभियोजन कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि मादक पदार्थ बेचने वाले दो समूहों के बीच झगड़े के कारण गोलीबारी हुई।

रेस्तरां में खाना खा रहे पर्यटक दोनों पक्षों के बीच हो रही गोलीबारी की चपेट में आ गए। एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया। घायलों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shooting in Mexican restaurant, two including an Indian killed

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे