ब्रिटेन में वीजा की अवधि बढ़ाने के लिए शरीफ का आवेदन निरस्त : मीडिया

By भाषा | Updated: August 6, 2021 15:58 IST2021-08-06T15:58:09+5:302021-08-06T15:58:09+5:30

Sharif's application for extension of visa in UK rejected: Media | ब्रिटेन में वीजा की अवधि बढ़ाने के लिए शरीफ का आवेदन निरस्त : मीडिया

ब्रिटेन में वीजा की अवधि बढ़ाने के लिए शरीफ का आवेदन निरस्त : मीडिया

इस्लामाबाद/ लंदन, छह अगस्त पाकिस्तान के पू्र्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के वीजा विस्तार के आवेदन को ब्रिटेन के गृह मंत्रालय ने अपील के अधिकार की रियायत के साथ ठुकरा दिया है। मीडिया में शुक्रवार को आई खबरों में यह जानकारी दी गई।

पाकिस्तान में भ्रष्टाचार के दो मामलों में दोषी ठहराए गए शरीफ (71) नवंबर 2019 से लंदन में रह रहे हैं। लाहौर उच्च न्यायालय ने इलाज के लिए उन्हें चार हफ्तों के लिए विदेश जाने की अनुमति दी थी।

‘डॉन न्यूज’ ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब के हवाले से कहा, “ब्रिटेन गृह मंत्रालय ने मुहम्मद नवाज शरीफ का वीजा बढ़ाने से इनकार कर दिया है।”

औरंगजेब ने कहा कि गृह मंत्रालय के फैसले के खिलाफ अपील की जा सकती है और उस वक्त तक पीएमएल-एन सुप्रीमो ब्रिटेन में ही रहेंगे।

तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके नवाज शरीफ के बेटे हुसैन नवाज शरीफ ने जियो न्यूज को पुष्टि की कि गृह मंत्रालय के फैसले के खिलाफ ब्रिटेन के आप्रवासन प्राधिकरण में याचिका दायर की गई है।

एक विदेशी नागरिक वीजा अवधि विस्तार लंबित रहने तक एक बार में छह महीने से ज्यादा वक्त तक ब्रिटेन में नहीं रह सकता है। समझा जाता है कि शरीफ अब तक विस्तार के लिए आवेदन दे रहे थे और उनका आवेदन स्वीकार भी किया जा रहा था।

खबर में कहा गया कि यह साफ नहीं है कि शरीफ का मौजूदा ब्रिटेन वीजा कब तक वैध है।

ब्रिटेन के गृह मंत्रालय का निर्देश राजनीतिक रूप से शक्तिशाली शरीफ परिवार के लिए जहां एक झटका है, वहीं कानूनी विशेषज्ञों का मानना ​​है कि उनके स्वास्थ्य की स्थिति देखते हुए ब्रिटेन में रहने की उनकी दलील ठोस है। इसी बात को पीएमएल-एन नेतृत्व ने भी स्पष्ट रूप से जाहिर किया है।

शरीफ के प्रवक्ता मोहम्मद जुबैर ने कहा कि पार्टी ब्रिटेन में शरीफ के निर्बाध उपचार के लिए सभी न्यायिक विकल्प अपनाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sharif's application for extension of visa in UK rejected: Media

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे