रैनसमवेयर रोधी कार्रवाई में सात संदिग्ध हैकर गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 8, 2021 23:15 IST2021-11-08T23:15:49+5:302021-11-08T23:15:49+5:30

Seven suspected hackers arrested in anti-ransomware action | रैनसमवेयर रोधी कार्रवाई में सात संदिग्ध हैकर गिरफ्तार

रैनसमवेयर रोधी कार्रवाई में सात संदिग्ध हैकर गिरफ्तार

वाशिंगटन, आठ नवंबर (एपी) रैनसमवेयर हमलों से हजारों लोगों को अपना शिकार बनाने वाले सात संदिग्ध हैकरों को गत फरवरी से वैश्विक साइबर अपराध कार्रवाई के तहत गिरफ्तार किया गया है। यूरोपीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

रैनसमवेयर एक तरह का सॉफ्टवेयर होता है और उगाही के वास्ते इसके जरिये किसी कंप्यूटर के संचालन को अवरुद्ध कर दिया जाता है।

गिरफ्तार हैकरों की पहचान नाम से नहीं की गई है लेकिन यूरोपोल ने कहा है कि दो संदिग्ध हैकर रेविल रैनसमवेयर गिरोह से संबद्ध माने जा रहे हैं।

कुवैत में अधिकारियों ने एक अन्य हैकर को पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया था और दक्षिण कोरियाई अधिकारिेयों ने फरवरी से तीन हैकरों को गिरफ्तार किया है। वहीं, सातवें हैकर को यूरोप से गिरफ्तार किया गया।

डिप्टी अटार्नी जनरल लीसा मोनैको ने कहा, ‘‘आने वाले दिनों में आप और भी गिरफ्तारियां देखने जा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven suspected hackers arrested in anti-ransomware action

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे