पाकिस्तान में बम विस्फोट में दो पुलिस अधिकारियों समेत सात लोग घायल

By भाषा | Updated: November 13, 2021 18:59 IST2021-11-13T18:59:47+5:302021-11-13T18:59:47+5:30

Seven people including two police officers injured in bomb blast in Pakistan | पाकिस्तान में बम विस्फोट में दो पुलिस अधिकारियों समेत सात लोग घायल

पाकिस्तान में बम विस्फोट में दो पुलिस अधिकारियों समेत सात लोग घायल

कराची, 13 नवंबर पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में रिमोट संचालित बम में विस्फोट होने से दो पुलिस अधिकारियों समेत सात लोग घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उच्च सुरक्षा वाले इलाके नवा किल्ली के नजदीक एक पुलिस वैन को निशाना बनाकर बम में विस्फोट किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक असद नासिर ने मीडिया को बताया कि करीब चार-पांच किलोग्राम वजनी बम सड़क पर खड़ी मोटरसाइकिल में लगाया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘निशाना पुलिस ईगल स्क्वाड वैन थी और जब वाहन वहां से गुजरा तब बम में रिमोट कंट्रोल के जरिए विस्फोट कर दिया गया।’’

अधिकारी ने बताया कि विस्फोट में सात लोग घायल हुए हैं जिनमें से दो पुलिस अधिकारी हैं। घायलों को क्वेटा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven people including two police officers injured in bomb blast in Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे