सीनेट ने अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पद के लिए मेरिक गारलैंड के नाम की पुष्टि की

By भाषा | Updated: March 11, 2021 10:35 IST2021-03-11T10:35:28+5:302021-03-11T10:35:28+5:30

Senate Confirms Merrick Garland's Name for US Attorney General Post | सीनेट ने अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पद के लिए मेरिक गारलैंड के नाम की पुष्टि की

सीनेट ने अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पद के लिए मेरिक गारलैंड के नाम की पुष्टि की

वाशिंगटन, 11 मार्च (एपी) अमेरिका की सीनेट ने पुष्टि की है कि मेरिक गारलैंड अमेरिका के अगले अटॉर्नी जनरल होंगे।

संघीय अपीली अदालत के जज रहे गारलैंड को 2016 में सुप्रीम कोर्ट की एक सीट के लिए रिपब्लकिन सांसदों का समर्थन नहीं मिला था। हालांकि इस बार कई रिपब्लिकन सांसदों ने भी उनकी प्रशंसा की और कहा कि वह इस पद के लिए उचित व्यक्ति हैं। सीनेट में उनके नाम की पुष्टि के लिए 30 के मुकाबले 70 वोट पड़े।

इसके अलावा सीनेट ने आवासीय एवं शहरी विकास मंत्रालय के नेतृत्व के लिए ओहायो से सांसद मार्सिया फज और पर्यावरण संरक्षण एजेंसी (ईपीए) के नेतृत्व के लिए नॉर्थ कैरोलाइना के पर्यावरण नियामक माइकल रेगन के नामों की पुष्टि की।

सांसद फज ऐसे समय में आवासीय एजेंसी का नेतृत्व करेंगी, जब संसद ने कोरोना वायरस महामारी के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे किराएदारों और मकान मालिकों के लिए नए लाभों से संबंधित कानून पारित किया है।

रेगन 2017 से नॉर्थ कैरोलाइना के शीर्ष पर्यावरण नियामक हैं और वह जलवायु परिवर्तन के लिए राष्ट्रपति बाइडन के प्रयासों में सहयोग करेंगे। वह पहले ऐसे अश्वेत हैं जो ईपीए का नेतृत्व करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Senate Confirms Merrick Garland's Name for US Attorney General Post

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे