लाइव न्यूज़ :

जालियावाला बाग कांड का बदला लेने की धमकी वाला वीडियो सामने आने पर स्काटलैंड यार्ड जांच में जुटी

By भाषा | Updated: December 27, 2021 17:43 IST

Open in App

(अदिति खन्ना)

लंदन, 27 दिसंबर स्काटलैंड यार्ड ने उस वीडियो की जांच शुरू कर है जिसमें चेहरे को पूरी तरह से नकाब से ढके और अपने को एक भारतीय सिख बताने वाले व्यक्ति 1919 के जालियावाला बागकांड का बदला लेने के लिए महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की ‘‘हत्या’’ करने की धमकी दी है। कुछ दिन पहले ही एलिजाबेथ के विंडसर महल में एक घुसपैठिये को गिरफ्तार किया गया था।

द सन अखबार के अनुसार यह वीडियो स्नैपचैट पर साझा किया गया है। वीडियो एक नकाबपोश व्यक्ति ने अपना नाम है भारतीय सिख जसवंत सिंह चैल बताया है।

इस बीच, 19 वर्षीय एक घुसपैठिये को उसकी मानसिक दशा को लेकर पकड़ गयाहै। मेट्रोपोलिटन पुलिस ने उसका नाम अब तक नहीं बताया है।

स्काटलैंड यार्ड के अधिकारी इस वीडियो की जांच कर रहे हैं जिसका कथित रूप से संबंध क्रिसमस के दिन विंडसर महल से गिरफ्तार किये गये घुसपैठिये से बताया जाता है। इस घुसपैठिये के पास तीर-धनुष था।

मेट्रोपोलिटन पुलिस ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य जांच के बाद गिरफ्तार संदिग्ध के विरूद्ध ब्रिटेन के मानसिक स्वास्थ्य कानून की धाराएं लगायी गयी हैं और वह‘ चिकित्सकों की देखभाल’ में है।

वीडियो में नकाबपोश व्यक्ति कह रहा है, ‘‘मैं दुखी हूं, मैंने जो किया है और मैं जो करूंगा, उससे मैं दुखी हूं। मैं राजपरिवार की महारानी एलिजाबेथ की हत्या करने का प्रयास करूंगा।’’

वह कह रहा है, ‘‘ यह उन लोगों के लिए बदला है जो 1919 के जालियावाला बाग नरसंहार में मारे गये थे। यह उन लोगों के लिए भी बदला है जो अपनी नस्ल के कारण मारे गये, अपमानित किये गये, भेदभाव का शिकार हुए। मैं एक भारतीय सिख हूं। मेरा नाम जसवंत सिंह चैल है, मेरा नाम डार्थ जोंस है।’’

अप्रैल, 1919 में बैसाखी के दौरान अमृतसर के जालियावाला बाग में यह नरसंहार हुआ था। कर्नल डायर के आदेश पर ब्रिटिश सैनिकों ने स्वतंत्रता समर्थक प्रदर्शन पर गोलियां चलायी थीं, बड़ी संख्या में लोग मारे गये थे।

सन की वेबसाइट पर डाले गये इस वीडियो क्लिप में ‘स्टार वार्स’ की तरह मास्क लगाये एक व्यक्ति के हाथ में काला हथियार है और वह रूक-रूककर बोल रहा है।

यह वीडियो कथित रूप से उस व्यक्ति के स्नैपचैट एकाउंट के फालाअर्स को कथित रूप से भेजा गया है । उससे महज कुछ देर पहले सुरक्षाा अधिकारियों ने घुसपैठियो को 95 वर्षीय महारानी के निजी अपार्टमेंट के पास गिरफ्तार किया।

स्नैपचैट पर इस वीडियो के साथ एक संदेश में किशोर ने लिखा है, ‘‘ मुझे इन बातों का दुख है जो मैंने किया और झूठ बोला। यदि आपको यह मिला है तो जान जाइए कि मेरी मौत नजदीक है। कृपया इससे साझा कीजिए, और यदि संभव हो तो इसे खबर में दीजिए, यदि वे इसमें इच्छा रखते हो तो।’’

पुलिस साउथम्पटन में एक आवास की तलाशी भी कर रही है जहां संदिग्ध कथित रूप से अपने परिवार के साथ रहता है।

मेट्रोपोलिटन पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘ 19 साल के एक व्यक्ति को सुरक्षित क्षेत्र का अतिक्रमण करने एवं घातक हथियार रखने के संदेह पर गिरफ्तार किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

टीवी तड़काBigg Boss 19 Winner: गौरव खन्ना बने 'बिग बॉस 19' के विजेता, फरहाना भट्ट को हराकर जीता खिताब

क्रिकेटवेंकटेश प्रसाद केएससीए प्रेसिडेंट चुने गए, सुजीत सोमसुंदर नए वाइस-प्रेसिडेंट बने

क्रिकेटअभ्यास छोड़ ‘बीच’ रिजॉर्ट में समय बिताएं खिलाड़ी, कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा-करारी हार की वजह जरूरत से ज्यादा अभ्यास करना

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद