वैज्ञानिकों ने गुरूत्वाकर्षण तरंगों के नए स्रोत का पता लगाया

By भाषा | Updated: July 2, 2021 16:59 IST2021-07-02T16:59:43+5:302021-07-02T16:59:43+5:30

Scientists discover new source of gravitational waves | वैज्ञानिकों ने गुरूत्वाकर्षण तरंगों के नए स्रोत का पता लगाया

वैज्ञानिकों ने गुरूत्वाकर्षण तरंगों के नए स्रोत का पता लगाया

लंदन, दो जुलाई वैज्ञानिकों ने पहली बार एक न्यूट्रॉन तारे और ब्लैक होल की टक्कर से उत्पन्न हुई गुरूत्वाकर्षण तरंगों का पता लगाया है।

इस खोज ने इस बात की पुष्टि की है कि न्यूट्रॉन तारे और ब्लैक होल की भागीदारी वाली प्रणालियां है और इससे तारों के बनने से लेकर हमारे ब्रह्मांड के विस्तार की दर से जुड़े कई सवालों के जवाब पाने में मदद मिलेगी।

गुरूत्वाकर्षण तरंगे उस वक्त पैदा होती हैं जब आकाशीय पिंडों के बीच टक्कर होती है और उससे उत्पन्न होने वाली ऊर्जा तरंगे पैदा करती हैं जो पृथ्वी की ओर आती हैं।

ब्रिटेन के स्ट्रैचक्लाइड विश्वविद्यालय के मुताबिक इस खोज में गुरूत्वाकर्षण तरंगों का पता लगाने वाले एक वैश्विक डिटेक्टर नेटवर्क का इस्तेमाल किया गया जो अभी बनाया गया अत्याधुनिक वैज्ञानिक उपकरण है।

यह पहला मौका है जब वैज्ञानिकों ने एक न्यूट्रान तारे और ब्लैक होल से निकलने वाली गुरूत्वाकर्षण तरंगों का पता लगाया है।

इस वर्ष पांच जनवरी को अमेरिका के लुइसियाना में एडवांस लिगो डिटेक्टर और इटली में एडवांस वर्गो डिटेक्टर ने न्यूट्रान तारे और ब्लैक होल के बीच टक्कर के अंतिम क्षणों को दर्ज किया था । अंतिम क्षणों में दोनों घूमते हुए एक दूसरे के बेहद करीब आ गए और उसके बाद एक दूसरे में समा गए ।

इसके कुछ दिन बाद, दोनों डिटेक्टर को एक दूसरा संकेत मिला जो न्यूट्रान तारे और एक अन्य ब्लैक होल जोड़े के एक दूसरे में समाने के अंतिम क्षणों से संबंधित था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Scientists discover new source of gravitational waves

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे