शोल्ज, पोलैंड के प्रधानमंत्री ने यूक्रेन मसले पर की चर्चा

By भाषा | Updated: December 13, 2021 10:05 IST2021-12-13T10:05:04+5:302021-12-13T10:05:04+5:30

Scholz, Prime Minister of Poland discusses Ukraine issue | शोल्ज, पोलैंड के प्रधानमंत्री ने यूक्रेन मसले पर की चर्चा

शोल्ज, पोलैंड के प्रधानमंत्री ने यूक्रेन मसले पर की चर्चा

वारसॉ, 13 दिसंबर (एपी) जर्मनी के नए चांसलर ओलाफ शोल्ज ने रविवार को कहा कि यूरोप अपने देशों की क्षेत्रीय अखंडता को कमतर करने की कोशिशें बर्दाश्त नहीं करेगा और यूक्रेन सीमा पर रूसी सैनिकों के जमावड़े के बाद तनाव कम करने के लिए ‘नॉरमैंडी फॉर्मेट’ जैसे कूटनीतिक उपायों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

शोल्ज ने वारसॉ में पोलैंड के प्रधानमंत्री मातेउस मोरावित्स्की की मौजूदगी में यह बात कही। दोनों नेताओं ने यहां प्रवास, ऊर्जा, यूरोपीय संघ के मामलों और यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की आशंका पर बातचीत की।

शोल्ज ने कहा, ‘‘हम यूक्रेन सीमा पर सैनिकों की गतिविधि पर नजर रख रहे हैं और हम यह स्पष्ट कर देते हैं कि यूरोप में सीमाओं का उल्लंघन नहीं किया जा सकता और किसी को यह नहीं सोचना चाहिए कि वह गंभीर नतीजों के बिना आसानी से इसका उल्लंघन कर सकता है।’’

फ्रांस और जर्मनी ने यूक्रेन और रूस समर्थित विद्रोहियों के बीच 2015 में शांति समझौता कराने में मध्यस्थता की थी जिसे ‘नॉरमैंडी फॉर्मेट’ भी कहा जाता है।

पोलैंड सरकार और यूरोपीय आयोग के बीच बढ़ते विवाद पर जर्मनी के चांसलर ने कहा कि 27 देशों का यह संघ लोकतंत्र के सिद्धांतों पर एकजुट है और उन्होंने कहा, ‘‘अगर बातचीत जारी रखने से जल्द ही अच्छा समाधान मिलता है तो यह बहुत अच्छा होगा।’’

गौरतलब है कि यूरोपीय आयोग ने पोलैंड से महामारी निधि रोक रखी है और उसका कहना है कि सरकार की नीतियां वहां न्यायिक स्वतंत्रता को नुकसान पहुंचाती है।

पोलैंड पहुंचने पर मोरावित्स्की ने प्रधानमंत्री कार्यालय के सामने शोल्ज का सैन्य सम्मान के साथ स्वागत किया। जर्मनी में बुधवार को शपथ लेने के बाद यह शोल्ज की पहली पोलैंड यात्रा है। दोनों देशों की संसद के अच्छे पड़ोसी संबंधों और मैत्रीपूर्ण सहयोग पर एक संधि की पुष्टि करने के 30 साल बाद जर्मनी के चांसलर की यह यात्रा हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Scholz, Prime Minister of Poland discusses Ukraine issue

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे