सऊदी अरब ने नाबालिग अपराधियों को मृत्युदंड देने और कोड़े मारने की सजा खत्म की

By भाषा | Updated: April 27, 2020 05:35 IST2020-04-27T05:35:10+5:302020-04-27T05:35:10+5:30

सऊदी अरब के मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष अव्वाद अल अव्वाद ने रविवार को बयान जारी कर ताजा फैसले की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि इससे सऊदी अरब को और आधुनिक दंड संहिता बनाने में मदद मिलेगी। साथ ही कुछ जरूरी सुधार लाने की देश की प्रतिबद्धता को बल मिलेगा।

Saudi Arabia abolishes death penalty and whipping sentence for minor criminals | सऊदी अरब ने नाबालिग अपराधियों को मृत्युदंड देने और कोड़े मारने की सजा खत्म की

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsसऊदी अरब के शाह सलमान ने नाबालिग अपराधियों को मृत्युदंड देने और कोड़े मारने की सजा खत्म करने का आदेश दिया है। एक शीर्ष अधिकारी के बयान में यह जानकारी दी गई है। इससे कुछ ही दिन पहले सऊदी अरब के उच्चतम न्यायालय ने किसी भी अपराधी को कोड़े मारने की सजा खत्म कर दी थी।

सऊदी अरब के शाह सलमान ने नाबालिग अपराधियों को मृत्युदंड देने और कोड़े मारने की सजा खत्म करने का आदेश दिया है। एक शीर्ष अधिकारी के बयान में यह जानकारी दी गई है।

इससे कुछ ही दिन पहले सऊदी अरब के उच्चतम न्यायालय ने किसी भी अपराधी को कोड़े मारने की सजा खत्म कर दी थी।

न्यायालय ने एक बयान में कहा था कि भविष्य में न्यायाधीश कोड़े मारने के बजाय जेल, जुर्माना, फिर सामुदायिक सेवा जैसी सजाएं सुना सकते हैं।

किंग सलमान के ताजा फरमान से अल्पसंख्यक शिया समुदाय के कम से कम छह अपराधियों की मौत की सजा माफ हो सकती है, जिन्होंने कथित रूप से 18 साल से कम उम्र में अपराध किया था।

इनमें सरकार विरोधी प्रदर्शनों में भाग लेने वाला अली अल निम्र नामक व्यक्ति भी शामिल है।

सऊदी अरब के मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष अव्वाद अल अव्वाद ने रविवार को बयान जारी कर ताजा फैसले की पुष्टि की।

उन्होंने कहा कि इससे सऊदी अरब को और आधुनिक दंड संहिता बनाने में मदद मिलेगी। साथ ही कुछ जरूरी सुधार लाने की देश की प्रतिबद्धता को बल मिलेगा।

उन्होंने कहा कि और अधिक सुधार किये जाने अभी बाकी हैं। ये दो फैसले दर्शाते हैं कि कि कैसे सऊदी अरब कोविड-19 से उत्पन्न दिक्कतों के बीच प्रमुख मानवाधिकार सुधारों की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

Web Title: Saudi Arabia abolishes death penalty and whipping sentence for minor criminals

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे