सऊदी अरब: महिलाओं को बिजनेस करने के लिए नहीं लेनी होगी अब मर्दों की इजाजत

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 19, 2018 16:50 IST2018-02-19T14:16:28+5:302018-02-19T16:50:13+5:30

सऊदी अरब में अभी हाल ही में महिलाओं को ड्राइविंग करने और फुटबॉल मैच देखने की इजाजत मिली थी।

saudi arab: now women can start their business without male guardian permission | सऊदी अरब: महिलाओं को बिजनेस करने के लिए नहीं लेनी होगी अब मर्दों की इजाजत

सऊदी अरब: महिलाओं को बिजनेस करने के लिए नहीं लेनी होगी अब मर्दों की इजाजत

सऊदी अरब में महिलाओं को अब कारोबार करने के लिए अपने पति या किसी अन्य पुरुष रिश्तेदार की इजाजत लेना जरूरी नहीं होगा। सऊदी अरब सरकार ने गुरुवार को नई नीतियों को ऐलान किया।इस्लामी शरियत के हिसाब से चलने वाले सऊदी अरब में महिलाओं को पिछले एक साल में ही फुटबॉल मैच देखने और गाड़ी चलने की अनुमति मिली।

सऊदी अरब के उद्योग और वाणिज्य मंत्रालय की वेबसाइट पर इस फैसले के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। स्थानीय मीडिया के अनुसार अब सऊदी अरब में महिलाएँ अपना कारोबार शुरू कर सकती हैं। उद्योग और वाणिज्य मंत्रालय की सूचना के अनुसार किसी भी कारोबार से जुड़े आवेदन ऑनलाइन भी कर सकते हैं। 

इससे पहले सऊदी अरब में महिलाओं को कारोबार करने के लिए किसी पुरुष अभिभावक की मंजूरी जरूरी थी। इस व्यवस्था के अनुसार महिलाओं को पिता, पति या भाई से अनुमति लेकर ही किसी सरकारी दस्तावेज पर दस्तखत कर सकती थीं। 

सऊदी अरब में पिछले कुछ सालों में स्त्री अधिकारों के लिए कई आंदोलन हुए हैं। सऊदी महिलाएँ सोशल मीडिया पर ये मुद्दा उठाती रही हैं। पिछले साल एक सऊदी महिला को शॉर्ट ड्रेस में वीडियो डालने की वजह से अदालती कार्रवाई का सामना करना पड़ा था। सऊदी अरब मेंं महिलाओं के अकेले सफर करने किसी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए भी पुरुष अभिभावक की जरूरत होती है। 

सऊदी अरब के नए शाह सलमान और उनके उत्तराधिकारी महिला अधिकारों को लेकर काफी आधुनिक ख्याल रखते हैं। माना जा रहा है कि शाह सऊदी अरब में निजी कारोबार को बढ़ावा देना चाहते हैं। सऊदी अरब की मौजूदा अर्थव्यवस्था कच्चे तेल के उत्पादन पर टिकी है।

 

Web Title: saudi arab: now women can start their business without male guardian permission

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे