आईएस ने ली मिस्र चर्च हमले की जिम्मेदारी, अकेले एक आंतकी ने दिया अंजाम 

By IANS | Updated: December 30, 2017 14:03 IST2017-12-30T13:42:16+5:302017-12-30T14:03:32+5:30

मिस्र राजधानी काहिरा में 29 दिसंबर को हुए चर्च हमले में 10 लोगों की मौत हुई थी।

IS said we are responsibility of Le Egypt church attack | आईएस ने ली मिस्र चर्च हमले की जिम्मेदारी, अकेले एक आंतकी ने दिया अंजाम 

Egypt church attack

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) ने मिस्र में एक चर्च के बाहर शुक्रवार को हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। इस हमले में 10 लोगों की मौत हुई थी। 

'एफे' ने आईएस से जुड़ी समाचार एजेंसी अमाक के हवाले से बताया कि आईएस से संबंधित एक टीम ने दक्षिणी काहिरा के हेलवान जिले में स्थित मार मीना चर्च पर हमला किया। 

मिस्र के गृह मंत्रालय ने कहा कि चर्च में गोलीबारी को मोटर साइकिल पर सवार अकेले हमलावर ने अंजाम दिया था। मंत्रालय के अनुसार चर्च को निशाना बनाने से पहले हमलावर ने पास स्थित एक दुकान में दो लोगों को भी गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। 

मंत्रालय ने बताया, "आतंकवादी सुरक्षा घेरे को पार कर चर्च के पास करीब से विस्फोट करना चाहता था ताकि अधिक संख्या में लोगों की मौत हो।"

बता दें कि मुस्लिम बहुसंख्यक मिस्र में ईसाइयों की आबादी 10 फीसदी है। इसी साल अप्रैल में भी वहां एक चर्च पर आतंकी हमला हुआ था जिसमें 45 लोग मारे गए थे। उस हमले की जिम्मेदारी भी आईएस ने ली थी।

Web Title: IS said we are responsibility of Le Egypt church attack

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे