रूसी महिला मंत्री के भाषण के समय उसकी छाती को निहारता रहा सांसद, बाद में कहा- सीने पर ध्यान होने के कारण भाषण नहीं सुन पाए

By अनुराग आनंद | Updated: December 26, 2020 15:19 IST2020-12-26T15:05:58+5:302020-12-26T15:19:07+5:30

रूसी महिला मंत्री इरीना वईसोकिख जब ऑनलाइन संसद सत्र में भाषण दे रही थी, तो इस दौरान एक 54 वर्षीय सांसद उनकी छाती निहार रहा था।

Russian MP admits staring beautiful female ministers Irina Vysokikh chest | रूसी महिला मंत्री के भाषण के समय उसकी छाती को निहारता रहा सांसद, बाद में कहा- सीने पर ध्यान होने के कारण भाषण नहीं सुन पाए

रूसी उद्यमिता मंत्री इरीना वईसोकिख व सांसद प्योत्र अम्मोसोव (भाया: फेसबुक फोटो)

Highlightsसांसद ने यह भी कहा कि पूरा ध्यान महिला मंत्री के चेहरे व उनकी छाती पर होने की वजह से वह ध्यान से भाषण नहीं सुन पाए थे। इसके साथ ही कम्युनिस्ट सांसद ने स्पीकर से कहा कि संसद सत्र में महिला सदस्यों के लिए खास तरह का ड्रेस कोड होनी चाहिए, जिससे दूसरे सांसदों का ध्यान नहीं भटके।

नई दिल्ली:रूसी सांसद प्योत्र अम्मोसोव ने सांसद के एक ऑनलाइन सत्र में उद्यमिता मंत्री इरीना वईसोकिख का सीना निहारने की बात स्वीकारी है। उन्होंने माना है कि जब मंत्री भाषण दे रही थी, तो उस समय उनका पूरा ध्यान मंत्री की छाती पर थी। 

डेली मेल खबर के मुताबिक, रूसी सांसद प्योत्र अम्मोसोव ने कहा कि जाहिर तौर पर यह एक अच्छी बात नहीं है। इसके साथ ही सांसद ने कहा कि हां, एक आदमी होने के नाते मैं मानता हूं कि यह एक खूबसूरत बात है। 

Image may contain: 1 person, phone, indoor and close-up

चेहरे व उनकी छाती पर ध्यान होने की वजह से भाषण नहीं सुन पाए: सांसद

यही नहीं सांसद ने यह भी कहा कि पूरा ध्यान महिला मंत्री के चेहरे व उनकी छाती पर होने की वजह से वह ध्यान से भाषण नहीं सुन पाए थे। बता दें कि रूस में कम्युनिस्ट सांसद प्योत्र अम्मोसोव द्वारा ऑनलाइन संसदीय सत्र के दौरान एक महिला मंत्री की 'सुंदर' छाती पर हाथ फेरने की बात कबूल करने के बाद मामला बढ़ गया।

सांसद ने यह भी कहा कि ऑनलाइन सत्र से पहले हल्का अल्कोहल पेय लेने की वजह से और उनके सीने पर ध्यान होने की वजह से वह अच्छी तरह से भाषण नहीं सुन पाए।

Image may contain: 1 person, sitting

54 वर्षीय राजनेता प्योत्र अम्मोसोव ने मंत्री से ये कहा-

इस मामले में 54 वर्षीय राजनेता प्योत्र अम्मोसोव ने 34 वर्षीय उद्यमिता मंत्री इरिना वेसोइख को बताया कि एक स्वस्थ आदमी होने के नाते उन्होंने महिला मंत्री के शरीर के एक खास अंग पर कुछ समय के लिए अपनी आंखें स्थिर कर ली थीं।

उन्होंने साथ ही स्पीकर से कहा कि सांसद में बहस के दौरान इरीना वईसोकिख समेत सभी महिला सदस्यों के लिए खास तरह का ड्रेस कोड होना चाहिए, जिससे किसी पुरुष संसद का ध्यान नहीं भटके।

Image may contain: 1 person

रूसी महिला मंत्री ने भी सांसद को दिया ये जवाब-

इसके बाद सांसद की बात पर महिला मंत्री ने कहा कि मैं निश्चित तौर पर यहां अपने चेहरे व रूप को लेकर आपसे चर्चा करने के लिए नहीं आई हूं। इसके बाद स्पीकर ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए कहा कि आपको उनके बयान पर कमेंट करने की जरूरत नहीं है। आप अपना रिपोर्ट पेश करें। 

इस तरह मंत्री को सांसद के कमेंट पर जवाब देने के लिए समय नहीं दिया गया। लेकिन, मंत्री के साथी सदस्यों ने 54 वर्षीय सांसद प्योत्र अम्मोसोव के बयान पर खेद जताते हुए उनपर कार्रवाई की मांग की। मंत्री की पार्टी के सांसदों ने उनके ड्रेस कोड वाली बात पर कहा कि यह महिलाओं के साथ एक तरह का हैरेसमेंट है।

Web Title: Russian MP admits staring beautiful female ministers Irina Vysokikh chest

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे