रूसी फिल्म निर्माता शूटिंग के बाद अंतरिक्ष केंद्र से पृथ्वी के लिए रवाना

By भाषा | Updated: October 17, 2021 09:20 IST2021-10-17T09:20:48+5:302021-10-17T09:20:48+5:30

Russian filmmaker leaves for Earth from space station after shooting | रूसी फिल्म निर्माता शूटिंग के बाद अंतरिक्ष केंद्र से पृथ्वी के लिए रवाना

रूसी फिल्म निर्माता शूटिंग के बाद अंतरिक्ष केंद्र से पृथ्वी के लिए रवाना

मॉस्को, 17 अक्टूबर (एपी) एक अंतरिक्ष यात्री और रूस के दो फिल्म निर्माताओं को लेकर सोयुज अंतरिक्ष यान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र से रवाना हो गया है और पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है।

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र से रॉकेट रविवार को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार एक बजकर 15 मिनट पर रवाना हुआ। इस रॉकेट में ओलेग नोवित्स्की, यूलिया पेरेसिल्ड और क्लिम शिपेंको सवार हैं।

अभिनेत्री पेरेसिल्ड और फिल्म निर्देश शिपेंको ‘‘चैलेंज’’ नाम की फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग के लिए पांच अक्टूबर को अंतरिक्ष केंद्र पहुंचे थे और 12 दिन तक वहां रहे। इस फिल्म में सर्जन का किरदार निभा रही पेरेसिल्ड को एक क्रू सदस्य को बचाने के लिए अंतरिक्ष केंद्र जाना पड़ता है जिसे अंतरिक्ष की कक्षा में ही तत्काल ऑपरेशन की आवश्यकता होती है।

अंतरिक्ष केंद्र में छह महीने से अधिक का समय बिताने वाले नोवित्स्की ने फिल्म में बीमार अंतरिक्ष यात्री का किरदार निभाया है। इस अंतरिक्ष यान के कजाखस्तान में उतरने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Russian filmmaker leaves for Earth from space station after shooting

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे