रूसी अदालत ने मानहानि मामले में पत्रकार को एक ब्लॉगर को मुआवजे का भुगतान करने का आदेश दिया

By भाषा | Updated: October 6, 2021 21:43 IST2021-10-06T21:43:58+5:302021-10-06T21:43:58+5:30

Russian court orders journalist to pay compensation to a blogger in a defamation case | रूसी अदालत ने मानहानि मामले में पत्रकार को एक ब्लॉगर को मुआवजे का भुगतान करने का आदेश दिया

रूसी अदालत ने मानहानि मामले में पत्रकार को एक ब्लॉगर को मुआवजे का भुगतान करने का आदेश दिया

मॉस्को, छह अक्टूबर (एपी) रूस की एक अदालत ने एक खोजी पत्रकार को एक डच ब्लॉगर को मुआवजे के रूप में 1,56,000 रूबल (2,155 अमेरिकी डॉलर) का भुगतान करने का आदेश दिया है।

पत्रकार ने ब्लॉगर पर आरोप लगाया था कि उसके रूस की सैन्य खुफिया एजेंसी से संबंध हैं।

अदालत ने रोमन डोब्रोखोतोव को उस ट्वीट का खंडन करने का भी आदेश दिया जिसमें उन्होंने यह दावा किया था। बुधवार को यह फैसला तब आया जब अधिकारी अवैध रूप से यूक्रेन में सीमा पार करने के आरोप में डोब्रोखोतोव को हिरासत में लेने की मांग कर रहे हैं।

डोब्रोखोतोव लातविया की समाचार साइट ‘द इनसाइडर’ के प्रधान संपादक हैं।

डच ब्लॉगर मैक्स वैन डेर वेरफ ने मानहानि का मुकदमा दायर किया था, जब डोब्रोखोतोव ने दावा किया था कि वह रूस समर्थित विद्रोहियों द्वारा नियंत्रित पूर्वी यूक्रेन के एक हिस्से पर मलेशिया एयरलाइंस की उड़ान एमएच 17 को 2014 में गोलीबारी कर गिराने के बारे में वैकल्पिक विमर्श फैलाने के लिए रूसी सैन्य खुफिया के साथ सहयोग कर रहा था।

अंतरराष्ट्रीय जांचकर्ताओं का कहना है कि रूस ने विमान भेदी मिसाइल लांचर मुहैया कराया जिसने विमान को मार गिराया, जिसमें सवार सभी 298 लोग मारे गए। रूस ने इसमें अपनी संलिप्तता से इनकार किया था और कई अन्य स्पष्टीकरण दिए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Russian court orders journalist to pay compensation to a blogger in a defamation case

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे