अगर पश्चिम ने मांगों की अनदेखी की तो रूस भी कदम उठा सकता है: रूसी राजनयिक

By भाषा | Updated: December 18, 2021 18:44 IST2021-12-18T18:44:33+5:302021-12-18T18:44:33+5:30

Russia may act if West ignores demands: Russian diplomat | अगर पश्चिम ने मांगों की अनदेखी की तो रूस भी कदम उठा सकता है: रूसी राजनयिक

अगर पश्चिम ने मांगों की अनदेखी की तो रूस भी कदम उठा सकता है: रूसी राजनयिक

मॉस्को, 18 दिसंबर (एपी) रूस, अमेरिका और उसके सहयोगियों द्वारा उत्तेजित कार्रवाई करना जारी रखने और नाटो के यूक्रेन में विस्तार को रोकने संबंधी गारंटी की मांग को अनदेखा किये जाने की स्थिति में अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नए उपाय कर सकता है। एक वरिष्ठ राजनयिक ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उप विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने पश्चिमी सहयोगियों पर रूस के साथ संबंधों में तनाव को लगातार बढ़ाने का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि अगर पश्चिम ने उसकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया तो रूस भी कदम उठा सकता है।

‘इंटरफैक्स’ समाचार एजेंसी के साथ एक साक्षात्कार में रयाबकोव का बयान रूस द्वारा सुरक्षा दस्तावेजों का मसौदा प्रस्तुत करने के एक दिन बाद आया।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पिछले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ वीडियो कॉल में सुरक्षा गारंटी की मांग उठाई थी। बातचीत के दौरान, बाइडन ने यूक्रेन के पास रूसी सैनिकों की तैनाती के बारे में चिंता व्यक्त की थी और उन्हें चेतावनी दी थी कि अगर मॉस्को ने अपने पड़ोसी पर हमला किया तो रूस को ‘‘गंभीर परिणाम’’ भुगतने होंगे।

रयाबकोव ने मॉस्को के खिलाफ सख्त नए पश्चिमी प्रतिबंधों को लेकर पूछे गये एक सवाल के जवाब में ‘इंटरफैक्स’ को बताया, ‘‘रूस के संबंध में ‘वे जो संभव है उसकी सीमा बढ़ा रहे हैं।’’

रयाबकोव ने कहा, ‘‘लेकिन वे इस बात पर विचार करने में विफल रहे कि हम अपनी सुरक्षा का ध्यान रखेंगे। हम अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक सभी तरीके, साधन और समाधान ढूंढेंगे।’’

उन्होंने इस बारे में विस्तार से नहीं बताया कि अगर पश्चिम द्वारा उसकी मांगों को खारिज कर दिया जाता है तो रूस क्या कार्रवाई कर सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘हम संघर्ष नहीं चाहते। हम एक उचित आधार पर एक समझौते पर पहुंचना चाहते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Russia may act if West ignores demands: Russian diplomat

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे