इराक में इराकी वायुसेना अड्डे के पास गिरे रॉकेट, कोई हताहत नहीं
By भाषा | Updated: April 4, 2021 19:53 IST2021-04-04T19:53:07+5:302021-04-04T19:53:07+5:30

इराक में इराकी वायुसेना अड्डे के पास गिरे रॉकेट, कोई हताहत नहीं
बगदाद, चार अप्रैल (एपी) उत्तरी बगदाद में इराकी वायु सेना अड्डे के पास रविवार को दो रॉकेट आकर गिरे, जिसमें जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। इसी स्थान पर अमेरिकी प्रशिक्षक तैनात हैं।
मेजर जनरल तहसीन अल-खफाजी ने बताया कि रॉकेट दोपहर के बाद बलद वायु सेना अड्डे के बाहर आकर गिरे।
इससे पहले पिछले महीने पश्चिमी इराक में एक वायुसेना अड्डे पर हमला हुआ था, जहां अमेरिकी ठेकेदार तथा गठबंधन सैनिक तैनात थे। वायुसेना अड्डे पर 10 रॉकेट गिरने के बाद एक ठेकेदार की मौत हो गई थी।
सात अप्रैल को इराक-अमेरिका के बीच होने वाली नए दौर की तथाकथित रणनीतिक वार्ता से पहले रविवार को रॉकेट हमला हुआ है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।